आइएसएफ कालेज ने किया एनएसएस वालंटियरों का सम्मान

। आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी के एनएसएस वालंटियरों एवं गार्डनरों को प्रोत्साहित करने हेतु उनका सम्मान समारोह करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 03:42 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 03:42 PM (IST)
आइएसएफ कालेज ने किया एनएसएस वालंटियरों का सम्मान
आइएसएफ कालेज ने किया एनएसएस वालंटियरों का सम्मान

संवाद सहयोगी,मोगा

आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी के एनएसएस वालंटियरों एवं गार्डनरों को प्रोत्साहित करने हेतु उनका सम्मान समारोह करवाया गया। संस्था के डायरेक्टर डा. जीडी गुप्ता ने कहा कि आइएसएफ के एनएसएस वालंटियर जो लगातार कैंपस की साफ-सफाई तथा पौधारोपण में अहम भूमिका निभा रहे हैं, का विशेष सम्मान किया गया।

संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग, डायरेक्टर डा.जीडी गुप्ता एवं वाइस प्रिसिपल डा. आरके नारंग ने वालंटियरों को सर्टिफिकेट देकर उनकी हौसलाअफजाई की। एनएसएस के कोआर्डिनेटर अमनदीप सिंह ने कहा कि आइएसएफ के डीफार्म, बीफार्म, फार्मडी एवं एमफार्म के विद्यार्थी सामाजिक गतिविधियों में लगातार अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसके तहत पांच गांवों में 1001 पौधारोपण किया गया। संस्था के कैंपस की साफ-सफाई व पौधारोपण का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने सेवा भावना के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग ने छात्रों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की एवं शिक्षा के साथ वातावरण को प्रदूषित मुक्त रखना, साफ सफाई एवं सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी बहुत ही अनिवार्य है, ताकि छात्रों में देश एवं समाज के प्रति संवेदनशीलता बनी रहे। संस्था द्वारा गार्डनरों नन्हे लाल, अमरनाथ व धर्मेन्द्र को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था के समूह विभागों के एचओडी, फैकल्टी स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी