सेहत विभाग की टीम ने फोकल प्वाइंट में की जांच, 10 फैक्ट्रियों में मिला लारवा

फ्राइडे ड्राई डे मुहिम के तहत सेहत विभाग की टीमों द्वारा हेल्थ सुपरवाइजरों ने जांच की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:12 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:12 AM (IST)
सेहत विभाग की टीम ने फोकल प्वाइंट में की जांच, 10 फैक्ट्रियों में मिला लारवा
सेहत विभाग की टीम ने फोकल प्वाइंट में की जांच, 10 फैक्ट्रियों में मिला लारवा

संवाद सहयोगी, मोगा : फ्राइडे ड्राई डे मुहिम के तहत सेहत विभाग की टीमों द्वारा हेल्थ सुपरवाइजर महेंद्रपाल लूंबा की अगुवाई में फोकल प्वाइंट मोगा में 80 के करीब दुकानों व फैक्ट्रियों में जांच की गई। इस दौरान लारवा मिलने पर 10 फैक्ट्रियों नोटिस जारी किया गया है।

इस सप्ताह कुल 1668 स्थानों की जांच की गई, जिस दौरान टीमों को 112 स्थानों पर लारवा बरामद हुआ है। जिला एपीडीमीलोजिस्ट डा. मनीष अरोड़ा ने कहा कि इस मार्च से अब तक 61 हजार के करीब स्थानों की जांच की गई है। जिस दौरान टीमों को 2860 स्थानों पर मच्छरों के लारवा मिले। जिसे मौके पर ही स्प्रे करवाकर नष्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अब तक 135 डेंगू के संदिग्ध मरीजों की जांच की गई है, लेकिन अभी तक डेंगू का कोई भी केस नहीं आया है। हेल्थ सुपरवाइरजर महेंद्र पाल लूंबा ने कहा कि गत दिवस पड़ी बारिश के कारण खुले आसमान के नीचे पड़े सामान में बारिश का पानी भर जाने कारण मच्छरों की ब्रीडिग ज्यादा मिल रही है। उन्होंने लोगों से घरों के आसपास पानी न जमा होने देने की अपील की। उन्होंने कहा कि डेंगू के खिलाफ लापरवाही करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी टीमों द्वारा हर घर, दुकान व फैक्ट्री तक पहुंच करके सभी को जागरूक किया जा चुका है, रोजाना इसके खिलाफ जागरूक किया जाएगा। आज की मुहिम में हेल्थ सुपरवाइजर महेंद्रपाल लूंबा के अलावा कलेक्टर वपिदर सिंह, मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर सर्बजीत सिंह के अलावा 12 ब्रीड चेकर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी