राजेंद्रा पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाया

। राजेंद्रा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चेयरमैन राघव शर्मा व डायरेक्टर सीमा शर्मा के दिशा-निर्देशों पर अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 04:20 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 04:20 PM (IST)
राजेंद्रा पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय 
भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाया
राजेंद्रा पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाया

संवाद सहयोगी,मोगा

राजेंद्रा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चेयरमैन राघव शर्मा व डायरेक्टर सीमा शर्मा के दिशा-निर्देशों पर अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाया गया।

इस मौके पर विद्यार्थियों को संबोधित करती डायरेक्टर सीमा शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार एक दीमक की तरह है जो हमारे समाज, हमारी अर्थव्यवस्था और पूरे देश को खोखला कर रहा है। यह समाज और देश के विकास में बड़ी बाधा है। उन्होंने कहा कि दुनिया का लगभग प्रत्येक देश इस समस्या से ग्रसित है। इसको ध्यान में रखते हुए 31 अक्टूबर 2003 को भ्रष्टाचार के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन में प्रस्ताव पारित हुआ था। उसके बाद से हर साल नौ दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाया जाता है। चेयरमैन राघव शर्मा ने भी विद्यार्थियों के साथ अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस पर अपने विचार रखे। इस मौके पर स्कूल प्रिसिपल अमनदीप कौर, स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी