माउंट लिटरा जी स्कूल में करवाई प्रतियोगिता

। माउंट लिटरा जी स्कूल में मंगलवार को इंटर हाउस कविता पाठ प्रतियोगिता करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 04:52 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 04:53 PM (IST)
माउंट लिटरा जी स्कूल में करवाई प्रतियोगिता
माउंट लिटरा जी स्कूल में करवाई प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी,मोगा

माउंट लिटरा जी स्कूल में मंगलवार को इंटर हाउस कविता पाठ प्रतियोगिता करवाई गई। प्रिसिपल डा. निर्मल धारी ने बताया कि स्कूल में आयोजित इंटर हाउस कविता प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों ने भाव, विचारों, भावनाओं, तुकबंदी और शब्दों की लय की सुंदरता का आनंद लिया। बच्चों ने प्रकृति विषय पर सुंदर कविताओं का पाठ किया। बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगिता में प्रदर्शन किया। बच्चों ने एक कविता योजना, उचित तनाव और स्वर के साथ कविताओं का पाठ किया, जो इशारों से भरे हुए थे और इसे एक पूर्ण रूप दे रहे थे। प्रिसिपल निर्मल धारी ने कहा कि बच्चे असीम प्रतिभा, विचारों और बुद्धि से भरे हुए हैं, उन्हें केवल अवसर मिलने की जरूरत है। स्कूल के डायरेक्टर अनुज गुप्ता ने छात्रों के कौशल की सराहना की और विजेताओं को बधाई दी और उन्हें हमेशा गतिविधियों में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता में उपस्थित सभी के मन पर एक लंबे समय तक चलने वाली छाप छोड़ी। अल्बर्ट आइंस्टीन हाउस हसरत कौर धालीवाल के नेतृत्व में प्रतियोगिता में विजेता सदन के रूप में उभरा। इस मौके पर स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी