भावाधस ने बाबा साहेब का परिनिर्वाण दिवस मनाया

। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) की ओर से अध्यक्ष नरेश बोहत की अगुआई में वाल्मीकि कालोनी में भारतीय संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर का 65वां परिनिर्वाण दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 04:25 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 04:25 PM (IST)
भावाधस ने बाबा साहेब का परिनिर्वाण दिवस मनाया
भावाधस ने बाबा साहेब का परिनिर्वाण दिवस मनाया

संवाद सहयोगी,मोगा

भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) की ओर से अध्यक्ष नरेश बोहत की अगुआई में वाल्मीकि कालोनी में भारतीय संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर का 65वां परिनिर्वाण दिवस मनाया गया।

सर्वप्रथम समूह सदस्यों ने बाबा साहेब की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। भावाधस के अध्यक्ष नरेश बोहत ने कहा कि डा. भीमराव आंबेडकर ने अपना सारा जीवन अनुसूचित समाज के लिए न्यौछावर कर दिया। उन्हीं की बदौलत हम आज हम अपने बच्चों को पढ़ा लिखा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें बाबा साहेब की कुर्बानियों को हमेशा याद रखना चाहिए। उनके इतिहास व उनकी सोच को लोगों तक पहुंचाना चाहिए। इस मौके पर शंकर कुमार गौतम, जिला प्रधान नान टीचिग इंप्लाइज यूनियन डीएम कालेज मोगा, सोमनाथ चोबड़ उप अध्यक्ष सफाई सेवक यूनियन पंजाब, राजेंद्र गंगू बोहत अध्यक्ष, दिनेश कुमार मौर्य, शंकर कुमार बोहत, कुलदीप कुमार, नन्नू बोहत,राजु कुमार,लव बोहत आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी