शोरूम पर इनकम टेक्स की रेड, 15 लाख जुर्माना

संवाद सहयोगी, मोगा : वीरवार की दोपहर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने शहर के बलदेव कांप्लेक्स स्ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Apr 2018 03:51 PM (IST) Updated:Fri, 20 Apr 2018 03:51 PM (IST)
शोरूम पर इनकम टेक्स की रेड, 15 लाख जुर्माना
शोरूम पर इनकम टेक्स की रेड, 15 लाख जुर्माना

संवाद सहयोगी, मोगा : वीरवार की दोपहर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने शहर के बलदेव कांप्लेक्स स्थित छाबड़ा स्कूल यूनिफोर्म नामक शोरूम में दबिश दी। देर रात तक चली जांच के दौरान टीम ने कई कच्ची पर्चियां एवं फर्जी खर्च वाले दस्तावेज कब्जे में लेने उपरांत कुल 50 लाख रुपये का टेक्स घोटाला पकड़ा है, जिसके चलते 30 प्रतिशत के हिसाब से शोरूम मालिक को 50 लाख का बनता टैक्स 15 लाख जमा करवाने के आदेश जारी कर दिए।

आइटीओ (इनकम टैक्स अधिकारी) विजय कुमार गर्ग ने बताया कि वीरवार की दोपहर करीब एक बजे वह अपनी टीम के साथ छाबड़ा स्कूल यूनिफोर्म के शोरूम में पहुंचे थे। इस दौरान रिकार्ड की जांच दौरान टीम ने कुछ फर्जी खर्च वाले दस्तावेज और फर्जी बिलों पर परचेज आदि जैसा रिकार्ड कब्जे में ले लिया। देर रात तक चली जांच में सामने आया कि शोरूम मालिक द्वारा कुल 50 लाख रुपये का टेक्स सरकार को नहीं दिया गया है, जिसके चलते दुकानदार द्वारा सरेंडर करने पर टीम ने उन्हें 30 प्रतिशत के हिसाब से 15 लाख रुपये टैक्स भरने के आदेश जारी कर दिए। आइटीओ ने कहा कि उक्त टेक्स शोरूम मालिक को दिसंबर तक जमा करवाना होगा। अगर वह टेक्स जमा नही करवाता तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई तो होगी ही साथ ही उसे ब्याज के साथ टेक्स की रकम सरकार को देनी होगी।

chat bot
आपका साथी