बच्चों ने पेंटिग से कलाकृतियां तैयार कर बिखेरी छटा

मोगा मोगा की शिक्षण संस्था डॉ. सैफुद्दीन किचलू पब्लिक स्कूल में सोमवार को किडरगार्टन के बच्चों के मध्य पेंटिग के मुकाबले करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 11:30 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 11:30 PM (IST)
बच्चों ने पेंटिग से कलाकृतियां तैयार कर बिखेरी छटा
बच्चों ने पेंटिग से कलाकृतियां तैयार कर बिखेरी छटा

संवाद सहयोगी, मोगा : मोगा की शिक्षण संस्था डॉ. सैफुद्दीन किचलू पब्लिक स्कूल में सोमवार को किडरगार्टन के बच्चों के मध्य पेंटिग के मुकाबले करवाए गए। इसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए कलाकृतियां तैयार करके सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। स्कूल के डीन मलकीत सिंह ने बताया कि कोआर्डिनेटर अर्चना नरूला के नेतृत्व में पेंटिग के माहिर टीचरों ने इस इवेंट में बच्चों को सिखाया कि किस प्रकार से अपने हाथों को रंगों में डुबोकर मनमोहक कलाकृतियां तैयार की जाती हैं। पेटिग का उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी कला को बाहर प्रदर्शित करना है, जिससे उनका आत्मविश्वास और अधिक बढ़ सके। इसी उद्देश्य से स्कूल की ओर से समय-समय पर बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रकार के मुकाबले करवाए जाते हैं। स्कूल के चेयरमैन एडवोकेट सुनील गर्ग व डायरेक्टर सुनीता गर्ग व प्रिसिपल हेमप्रभा सूद ने बच्चों द्वारा तैयार की गई कलाकृतियों की सराहना करते उन्हें आशीर्वाद दिया। पेंटिग मुकाबले में अध्यापिकाएं प्रभजोत, शालू, आरती, जसप्रीत एवं बलविदर का विशेष योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी