अवैध शराब, अफीम व हेरोइन बरामद, आठ काबू व एक फरार

मोगा जिले में पुलिस की तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसके तहत पुलिस ने सोमवार को विभिन्न जगहों पर गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Dec 2020 02:55 PM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2020 05:59 AM (IST)
अवैध शराब, अफीम व हेरोइन बरामद, आठ काबू व एक फरार
अवैध शराब, अफीम व हेरोइन बरामद, आठ काबू व एक फरार

संवाद सहयोगी, मोगा

जिले में पुलिस की तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसके तहत पुलिस ने सोमवार को विभिन्न जगहों पर गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए 86 बोतलें अवैध शराब, डेढ़ किलो अफीम व छह ग्राम हेरोइन बरामद की। इस बारे में पुलिस ने आठ आरोपितों को काबू करने समेत नौ के खिलाफ केस दर्ज किया है।

एंटी नारकोटिक्स सेल मोगा में तैनात सहायक थानेदार हरविदर सिंह ने बताया कि उन्होंने सोमवार दोपहर गांव दौलेवाला में गश्त के दौरान 50 बोतल अवैध शराब बरामद कर नानक सिंह निवासी शेरपुर तायबा को काबू किया है। वहीं थाना धर्मकोट में तैनात हवलदार कृष्ण गोपाल ने बताया कि उन्होंने सोमवार सायं 6.45 बजे गांव रेड़वा में गश्त करते हुए सूचना के आधार पर नौ बोतल शराब समेत करमजीत कौर पत्नी पासी सिंह निवासी रेड़वा को गिरफ्तार किया है।

थाना फतेहगढ़ पंजतूर में तैनात हवलदार मनजिदर सिंह ने बताया कि वह सोमवार सायं गांव किली गांधरा में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने नौ बोतल शराब समेत मलकीत सिंह निवासी दौलेवाला मायर को काबू किया है।

वहीं थाना बधनी कलां में तैनात सहायक थानेदार चमकौर सिंह ने बताया कि वह सोमवार रात्रि लगभग 8.45 बजे गांव लोपों में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 18 बोतल हरियाणा मार्का का शराब बरामद कर इसके आरोप में गुरजंट सिंह को काबू किया है, जबकि नछत्तर सिंह निवासी मीनियां मौके से फरार हो गया। उन्होंने दोनों आरोपितों के खिलाफ खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

वहीं सीआइए स्टाफ धर्मकोट में तैनात सहायक थानेदार वरिदर कुमार ने बताया कि वह सोमवार सायं लगभग 7.15 बजे कोटइसेखां में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बजाज सीटी 100 मोटरसाइकिल नंबर पीबी-04एसी-2731 पर सवार सरदूल सिंह पुत्र संतोख सिंह, परमिदर सिंह पुत्र सरदूल सिंह व गुरप्रीत सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी गोले वाला जिला फरीदकोट को रोककर उनकी तलाशी ली। इस दौरान आरोपितों से डेढ़ किलो अफीम बरामद हुई। उन्होंने उक्त लोगों को काबू करके उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया है।

इसके अलावा थाना सदर में तैनात थानेदार बलविदर सिंह ने बताया कि गांव कालिए वाला में सहायक थानेदार कुलविदर सिंह सोमवार सुबह 11 बजे गश्त कर रहे थे। इस दौरान कुलविंदर सिंह ने छह ग्राम हेरोइन समेत कुलबीर सिंह निवासी कालिए वाला को काबू करके मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी