खाटू धाम मंदिर में भजन संध्या पर झूमे श्रद्धालु

मोगा जय श्री श्याम परिवार समिति की तरफ से बुधवार रात्रि खाटू धाम मंदिर का आठवां स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान एक शाम ठाकुर के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 03:28 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 05:58 AM (IST)
खाटू धाम मंदिर में भजन संध्या पर झूमे श्रद्धालु
खाटू धाम मंदिर में भजन संध्या पर झूमे श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, मोगा

जय श्री श्याम परिवार समिति की तरफ से बुधवार रात्रि खाटू धाम मंदिर का आठवां स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान एक शाम ठाकुर के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। कोलकाता से मंगवाए गए रंग-बिरंगे फूलों से समिति सदस्यों द्वारा मंदिर में स्थापित श्याम प्रभु की मूर्ति का श्रृंगार किया गया। वहीं रंग-बिरंगी लाइटों से सजे मंदिर में पंडित जसमेर गौड़ की अध्यक्षता में समूह सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से नव ग्रह पूजन करके ज्योति प्रज्वलित की गई।

इसके बाद भजन गायक राजू कटारिया, जय गोयल व आशीष चोपड़ा ने चाकर राख ले सांवरिया तेरो बहुत बड़ो दरबार.. कीर्तन की है रात बाबा आज थारे आनो है.. भजन गाकर भक्तिरस बिखेरा। जिस पर सैकड़ों श्रद्धालु झूमे। जय ने कहा कि कलयुग के अवतार श्याम प्रभु के दरबार में जो श्रद्धालु सच्ची श्रद्धा से नतमस्तक होते हैं, उनकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर में प्रत्येक वर्ष स्थापना दिवस पर विशाल संकीर्तन करवाने के साथ समय-समय पर धार्मिक सामाजिक कार्य भी करवाए जाते हैं।

समिति के प्रोजेक्ट चेयरमैन रामतीर्थ जिदल ने कहा कि आस्था का केंद्र बने खाटू धाम मंदिर में प्रत्येक माह एकादशी पर श्याम संकीर्तन होता है। वहीं मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए सत्संग करने के लिए विशेष सत्संग हाल का निर्माण भी किया गया है। संकीर्तन में विशेष रूप से पहुंचे नगर निगम के पूर्व मेयर अक्षित जैन ने केक काटकर श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाते हुए कहा कि युवाओं को धार्मिक कार्यो से जोड़ने के लिए समिति द्वारा जो कार्य किया जा रहा है, वह सराहनीय है।

इस अवसर पर सुभाष सहगल, रविद्र गोयल, प्रेम दीप बांसल, मनोज सिगला, केशव बांसल, करण सिगला, विक्की जिदल, ऋषभ गर्ग, हर्ष शर्मा, मनोज जिदल, विजयंत गुप्ता, हर्ष ऐरन दीपक गर्ग, नितिन जैन, संदीप गर्ग, हनी गोयल, हैप्पी राजपूत आदि श्रद्धालु उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी