नेशनल हाईवे के सुंदरीकरण में जुटा बागबानी विभाग

मोगा जिले के बागबानी विभाग द्वारा दो माह से जारी पौधारोपण अभियान से अब फिरोजपुर-लुधियाना नेशनल हाईवे की नुहार बदलेगी। इसके तहत हजारों पौधे सड़क के दोनों ओर लगाकर विभाग अपना लक्ष्य पूरा करेगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 12:39 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 12:39 AM (IST)
नेशनल हाईवे के सुंदरीकरण में जुटा बागबानी विभाग
नेशनल हाईवे के सुंदरीकरण में जुटा बागबानी विभाग

अश्विनी शर्मा, मोगा

जिले के बागबानी विभाग द्वारा दो माह से जारी पौधारोपण अभियान से अब फिरोजपुर-लुधियाना नेशनल हाईवे की नुहार बदलेगी। इसके तहत हजारों पौधे सड़क के दोनों ओर लगाकर विभाग अपना लक्ष्य पूरा करेगा। इसके मद्देनजर विभाग द्वारा नेशनल हाईवे सहित शहर के वार्डो व पार्को में भी पौधारोपण किया जा रहा है। वहीं विभाग ने इसके लिए तीन टीमें गठित कर शहरवासियों से सहयोग की अपील करते हुए पौधारोपण अभियान को बढ़ावा देने को कहा है। जिसका उन्हें सकारात्मक सहयोग मिल रहा है। इसके तहत अब तक शहर में विभिन्न स्थानों पर सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से पौधारोपण किया जा चुका है। वहीं मिशन स्वस्थ पंजाब के तहत भी लगभग दो लाख पौधे पंचायतों में लगाए जा चुके हैं।

-------------

पांच हजार पौधों से होगा सुंदरीकरण

बता दें कि बागबानी विभाग द्वारा फिरोजपुर नेशनल हाईवे के सुंदरीकरण को लेकर पांच हजार पौधों को लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से तीन हजार पौधे लगाए जा चुके हैं। उक्त अभियान की शुरुआत गत आठ अगस्त को विधायक डॉ. हरजोत कमल, एडीसी अनीता दर्शी, बाबा लक्खा सिंह व जेई हरसिमरत कौर के द्वारा पौधारोपण कर की गई थी। वहीं आगामी दिनों में शेष पौधे भी लगा दिए जाएंगे।

-------------

जामुन, सिल्वर ऑक, कनेर आदि के लगाए जा रहे पौधे

नेशनल हाईवे के सुंदरीकरण को लेकर बागबानी विभाग ने पौधों की कई बेहतर किस्मों का चयन किया है। इनमें कदंभ, चांदनी, दिन का राजा, जामुन, सिल्वर ऑक, हमीलिया व कनेर आदि शामिल हैं। इन पौधों को लगाने का कारण यह है कि ये जहां जल्दी बढ़ते हैं वहीं मौसम कैसा भी हो, इनको नुकसान कम पहुंचता है और सुंदरीकरण में सहायक होते हैं।

-----------------

78 फीसद पौधे सही सलामत

मिशन स्वस्थ पंजाब के तहत राज्य में गांवों के स्वच्छ वातावरण को बनाए रखने के लिए गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती के मद्देनजर ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग तथा वन विभाग के समन्वय से वर्ष 2019-20 के दौरान जिले की सभी 340 ग्राम पंचायतों में 550-550 पौधे लगाए गए थे। इसके तहत विभिन्न किस्मों के 1.87 लाख पौधे लगाए गए थे। इनमें से अभी तक 1,45,860 पौधे (लगभग 78 फीसद) सही सलामत हैं। ये पौधे गांव की सड़कों, शामलाट भूमि, स्कूलों, पंचायत घरों, गलियों व अन्य सरकारी परिसरों में लगाए गए थे। गत वर्ष लगाए गए पौधों में से जो नष्ट हो गए हैं, उन्हें मनरेगा टीम द्वारा फिर से वृक्षारोपण अभियान के तहत लगाया जा रहा है।

---------------- और सामाजिक संस्थाएं करें सहयोग : जेई

बागबानी विभा की जेई हरसिमरत कौर ने बताया कि उनके इस अभियान में रोटरी क्लब, रोट्रेक्ट क्लब व विशिष्ठ ट्री संगठन विशेष रूप से सहयोग कर रहे हैं। अगर अन्य संस्थाएं भी सहयोग करें, तो शहर में होने वाले पौधारोपण का लक्ष्य प्राप्त करने का कार्य जल्द पूरा हो जाएगा। इन पौधों की देखरेख बागबानी विभाग ही करेगा।

chat bot
आपका साथी