ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन के सदस्यों ने ट्रैफिक इंचार्ज को किया सम्मानित

ह्यूमन राइट्स सोशल वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक मोगा में हुई। इस दौरान सदस्यों समाजसेवी कार्यों को लेकर एसोसिएशन के सदस्यों ने विचार-विमर्श किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 10:07 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 10:07 PM (IST)
ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन के सदस्यों ने  ट्रैफिक इंचार्ज को किया सम्मानित
ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन के सदस्यों ने ट्रैफिक इंचार्ज को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी,मोगा

ह्यूमन राइट्स सोशल वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक मोगा में हुई। इस दौरान सदस्यों समाजसेवी कार्यों को लेकर एसोसिएशन के सदस्यों ने विचार-विमर्श किया।

बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था को शहर में सुचारू बनाने के लिए ट्रैफिक इंचार्ज हरजीत सिंह व उनकी टीम को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के सदस्यों ने मोगा शहर में हर प्रकार की व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस दौरान ट्रैफिक इंचार्ज हरजीत सिंह ने दिए गए सम्मान के लिए उनका धन्यवाद किया। इस मौके पर राज्य अध्यक्ष लक्ष्मीचन्द्र, अशोक नरूला, नवीन रतन, राजेन्द्र कुमार, लखन कुमार सन्नी, मेजर सिंह, अनिल रूपा, सुभाष भारद्वाज, राकेश सिंह, रविदर कुमार, जसविदर कौर, भूपेन्द्र कौर, हर्ष गोयल आदि उपस्थित थे। 15 परिवारों को राशन किट वितरित कीं रूरल एनजीओ क्लब एसोसिएशन के सदस्यों ने चेयरमैन महेन्द्रपाल लूंबा की अगुआई में 15 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित कीं।

इस मौके पर महेन्द्रपाल लूंबा ने कहा कि कोरोना काल में जहां लाखों लोगों की नौकरियां छिन गई, वहीं हजारों परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं। अगर हर आर्थिक तौर पर संपन्न व्यक्ति एक जरूरतमंद परिवार की जिम्मेदारी उठा ले तो हमारे समाज में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की ओर से समाज भलाई के कार्य इसी प्रकार जारी रहेंगे। एडवोकेट एचसी अरोड़ा, समाजसेवी वरिदर सिंह, समाजसेवी जगतार सिंह जानियां, हरबिदर सिंह जानिया, डा. बलविदर सिंह गाबा, रिशभ लूंबा और हरदित्ता सिंह अरोड़ा ने एसोसिएशन की ओर से किए जा रहे समाज भलाई कार्यो की सराहना की।

इस मौके पर स्त्री एवं बाल विकास विभाग की सोशल वर्कर चंचल रानी, हरप्रीत कौर, सिमरजीत कौर, राजविदर रौंता, हरभजन सिंह बहोना, हंसराज, गगनप्रीत सिंह, सर्बजीत सिंह, वपिदर सिंह, गगनदीप सिंह, केवल सिंह, बलवीर कुमार, राजू आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी