सालासर धाम में डायरेक्टर चोपड़ा का सम्मान

। श्री सालासर बालाजी चेरिटेबल सोसायटी की तरफ से किए जा रहे धार्मिक एव समाजसेवा के काम सराहनीय हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 04:55 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 04:55 PM (IST)
सालासर धाम में डायरेक्टर चोपड़ा का सम्मान
सालासर धाम में डायरेक्टर चोपड़ा का सम्मान

संवाद सहयोगी, मोगा

श्री सालासर बालाजी चेरिटेबल सोसायटी की तरफ से किए जा रहे धार्मिक एव समाजसेवा के काम सराहनीय हैं।

ये शब्द एग्रीकल्चर बोर्ड के डायरेक्टर गौरव चोपड़ा बब्बा ने श्री सालासर बालाजी चेरिटेबल सोसायटी की तरफ से मुख्य संस्थापक सुशील मिड्डा की अगुआई में करवाए गए सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहे। इससे पहले उन्होंने दरबार में पूजा-अर्चन कर बालाजी को भोग लगाया। गौरव ने कहा कि हम सबको धार्मिक कार्यों के साथ समाज सेवा के कार्य भी करने चाहिए। मंदिर सोसायटी की तरफ से उन्हें सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व सदस्यों ने पंडित जय नारायण की अगुआई में बालाजी के दरबार में पूजा अर्चना करते हुए ज्योति प्रचंड करने की रस्म निभाई। सुशील मिड्डा ने मंदिर सोसायटी की तरफ से किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया कि सोसायटी का मुख्य उद्देश्य धार्मिक सेवा के साथ समाजसेवा करना है। उन्होंने कहा कि सोसायटी की तरफ से लंगर हाल का निर्माण किया जा रहा है। हाल बनने के बाद जरूरतमंद लोग यहां हर तरह का समागम भी करवा सकेंगे। इस मौके पर पंडित जय नारायण, सुशील मिड्डा, यकीन कुमार, अवतार सिंह, गगन गाबा, सौरव गोयल, मंदीप कडवल, मनोज जैसवाल, पवन अरोड़ा, सुरजीत अरोड़ा, डेविड खन्ना, विनोद जिदल गोलू, संजीव गुप्ता, राजू गांधी, सौरव गोयल, राजीव तांगड़ी, हुक्म चंद, हैरी सेन, जोगिदर जिदल, पवन जिदल इत्यादि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी