मैनहोल के गड्ढे में गिरी रेहड़ी, टूटा सामान

मेन बाजार में बाग गली के सामने सड़क किनारे बारिश के पानी की निकासी के लिए एक बने चैंबर हॉल का ढक्कन पिछले कई दिनों से टूटा हुआ हैं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 10:28 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 06:10 AM (IST)
मैनहोल के गड्ढे में गिरी रेहड़ी, टूटा सामान
मैनहोल के गड्ढे में गिरी रेहड़ी, टूटा सामान

संवाद सहयोगी, मोगा : मेन बाजार में बाग गली के सामने सड़क किनारे बारिश के पानी की निकासी के लिए एक बने चैंबर हॉल का ढक्कन पिछले कई दिनों से टूटा हुआ हैं, जिसमें शनिवार दोपहर को एक रेहड़ी पलटने से रेहडडी वाले का नुकसान हो गया। बुलंदशहर निवासी आजान ने बताया कि वह मोगा में किराये के कमरे में परिवार सहित रहता है और रेहड़ी पर क्रोकरी का सामान बेचता है। शनिवार को सुबह जब वह मेन बाजार से अपनी रेहड़ी को लेकर गुजर रहा था तो सड़क के किनारे बना एक मैनहोल का ढक्कन में फंसकर रेहड़ी पलट गई, जिससे उसका सारा सामान टूट गया।

chat bot
आपका साथी