शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में धर्मकोट में निकाला नगर कीर्तन

। धर्मकोट के गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब से गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को समर्पित महान नगर कीर्तन पांच प्यारों की अगुआई और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 04:39 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 04:39 PM (IST)
शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में धर्मकोट 
में निकाला नगर कीर्तन
शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में धर्मकोट में निकाला नगर कीर्तन

संवाद सहयोगी,धर्मकोट

धर्मकोट के गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब से गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को समर्पित महान नगर कीर्तन पांच प्यारों की अगुआई और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में निकाला गया। नगर कीर्तन में क्षेत्र और धर्मकोट कस्बे की संगत शामिल हुई।

इस महान नगर कीर्तन में रूपिदर सिंह पुत्र सुखजीत सिंह काका लोहगढ़, विधायक बलविदर सिंह पुत्र जत्थेदार तोता सिंह, पूर्व कृषि मंत्री इंद्रप्रीत सिंह बंटी, अध्यक्ष बराड़ नगर परिषद गुरमिहार सिंह, सुखदेव सिंह, शेरा हरप्रीत सिंह, रिकी, अध्यक्ष युवा अकाली दल निशान सिंह मूसेवाला, तरसेम भट्टी, जागीर सिंह, हरप्रीत सिंह सिद्धू ,गुरदीप सिंह, जगमोहन सिंह काहलों ,तरसेम सिंह भट्टी सहित धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए। नगर कीर्तन के स्वागत के लिए श्रद्धालुओं ने विभिन्न स्थानों पर स्वागती गेट तैयार किए थे। इस दौरान अलग-अलग व्यंजनों के लंगर भी लगाए गए। नगर कीर्तन मुख्य बाजार के बीच में होता हुआ दोबारा गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में पहुंच कर संपन्न हुआ।

chat bot
आपका साथी