'हिदुस्तान में हिदुओं का विरोध अब बर्दाश्त नहीं करेंगे'

ल भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विनय शर्मा एवं इस्कान प्रचार समिति के मोगा के अध्यक्ष देवप्रिय त्यागी ने शहर की समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए भगवान जगन्नाथ यात्रा को ड्रामा बताने वालों को साफ शब्दों में चेतावनी दे दी है कि हिदुस्तान में अब हिदुओं का विरोध बर्दाश्त नहीं करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 10:33 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 10:33 PM (IST)
'हिदुस्तान में हिदुओं का विरोध अब बर्दाश्त नहीं करेंगे'
'हिदुस्तान में हिदुओं का विरोध अब बर्दाश्त नहीं करेंगे'

जागरण संवाददाता.मोगा

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विनय शर्मा एवं इस्कान प्रचार समिति के मोगा के अध्यक्ष देवप्रिय त्यागी ने शहर की समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए भगवान जगन्नाथ यात्रा को ड्रामा बताने वालों को साफ शब्दों में चेतावनी दे दी है कि हिदुस्तान में अब हिदुओं का विरोध बर्दाश्त नहीं करेंगे। हाई कोर्ट के वकील व शिवसेना नेता एडवोकेट अमित घई ने कहा कि विरोध करने वाले कभी काली दीवाली मनाते हैं, कभी काली होली मनाते, किसी और धर्म के त्योहार को काला क्यों नहीं मनाते। ये लोग विदेशी ताकतों के इशारे पर हिदुस्तान में हिदुओं को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हिदू सहनशील हैं, सहिष्णु हैं, उसकी सहनशीलता, उसकी सहिष्णुता कमजोरी समझने की गलती न करें।

किसान संगठनों का नेता बताने वाले कुछ लोगों ने पिछले दिनों भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा को ड्रामा बताया था। इससे नाराज शहर भर के हिदू संगठनों के प्रतिनिधि मंगलवार को बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में भारत माता मंदिर पहुंचे। बारिश के कारण संगठनों की बैठक खुले की बजाय विहिप के सभागार में तब्दील कर दी गई। संवेदनशील है मामला

भाजपा नेता विनय शर्मा, इस्कान प्रचार समिति के अध्यक्ष देवप्रिय त्यागी ने कहा कि भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा को ड्रामा बताने वाले किसान नहीं हो सकते हैं। इन लोगों ने हिदू धर्म की धार्मिक भावनाओं को ही ठेस नहीं पहुंचाई है, बल्कि उनकी इस हरकत ने ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर ये लोग किन शक्तियों के हाथों में खेल रहे हैं, ये बेहद संवेदनशील मामला है। इसकी उच्च स्तर पर जांच होनी चाहिए। भाजपा नेता विनय शर्मा एवं देवप्रिय त्यागी ने कहा कि किसानों का विरोध भाजपा के साथ हो सकता है, लेकिन भगवान जगन्नाथ रथयात्रा तो हिदुओं का धार्मिक मसला था, इसका तो किसी पार्टी से संबंध ही नहीं है। कांग्रेस के विधायक ने शुरूआत की, सभी दल के नेताओं ने रथयात्रा में हिस्सा लिया,लेकिन किसान संगठन से जुड़े होने का दावा करने वाले कुछ गैर जिम्मेदाराना लोगों ने भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक यात्रा को ड्रामा बताया है, उसे हिदू समाज कभी माफ नहीं करेगा, ये लोग विघटनकारी शक्तियों के हाथों में खेलने वाले लोग हैं, ये किसान कतई नहीं हो सकते हैं, क्योंकि देश का किसान कभी भी समाज को बांटने या समाज में द्वेष की भावना फैलाने वाला इस प्रकार का बयान कभी नहीं दे सकता है। किसान तो देश का पेट पालता है, देश का विघटन नहीं कर सकता है। भगवान जगन्नाथ रथयात्रा को ड्रामा बताने वाले विघटनकारी लोग हैं, देश में समाज को बांटने की साजिश कर रहे हैं। निष्पक्ष एजेंसी से करवाई जाए जांच

उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की है कि ऐसे लोगों की किसी निष्पक्ष एजेंसी के साथ जांच कराई जाए, आखिर इन लोगों के संबंध किन लोगों के साथ हैं, ताकि ये विघटनकारी शक्तियां देश व समाज में ज्यादा नुकसान न पहुंचा सकें। इन लोगों के विदेशी शक्तियों के साथ संबंध हों, इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए, ऐसे लोगों पर समय रहते अंकुश पाना समाज के हित में हैं, अन्यथा आने वाले समय में ये लोग समाज के लिए नुकसान पहुंचाने वाले साबित हो सकते हैं। जोड़ने वाले काम नहीं आए पसंद

भारत माता मंदिर, पुरानी दाना मंडी में शहर की विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों की बैठक में बड़ी संख्या में प्रतिनिधि शामिल हुए क्योंकि भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा पहली बार शहर में हुई, इस यात्रा ने समाज के सभी वर्ग को जोड़ने का काम किया है, सियासी नेताओं को एक मंच पर लाने का काम किया है, विघटनकारी शक्तियों को समाज जोड़ने के लिए किए जा रहे प्रयास हजम नहीं हो रहे हैं। यही वजह है कि ये लोग गैर जिम्मेदाराना बयान देकर लोगों को बांटने उनमें नफरत फैलाने की साजिश रच रहे हैं, लेकिन हिदू समाज ऐसी साजिशों को किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने देगा। इन संस्थाओं ने भरी हुंकार

विश्व हिदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, भारत विकास परिषद, राधे-राधे स्वस्थ बना दे योग ग्रुप, शिवसेना, बजरंग दल, भाजपा, बगलामुखी मंदिर के प्रमुख सेवादार आचार्य नंदलाल शर्मा, भारत माता मंदिर के महंत पं.महेन्द्र नारायण झा, भाजपा जिलाध्यक्ष विनय शर्मा, विश्व हिदू परिषद के एडवोकेट वरिदर कुमार, ब्राह्मण सभा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप भारती, इस्कान प्रचार समिति के अध्यक्ष देवप्रिय त्यागी, श्याम सेवा संघ के दिनेश गुप्ता, भाजपा स्थानीय निकाय मोर्चा के जिला संयोजक राकेश सोनी मंगला, राधे-राधे ग्रुप की राजश्री शर्मा आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी