सेहत विभाग की टीम ने 980 घरों में की डेंगू के लारवे की जांच

डेंगू दिवस राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है क्योंकि लगभग 10 वर्षों में डेंगू एक भयानक बीमारी के रूप में सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 10:41 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 10:41 PM (IST)
सेहत विभाग की टीम ने 980 घरों में की डेंगू के लारवे की जांच
सेहत विभाग की टीम ने 980 घरों में की डेंगू के लारवे की जांच

संवाद सहयोगी,मोगा

डेंगू दिवस राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है, क्योंकि लगभग 10 वर्षों में डेंगू एक भयानक बीमारी के रूप में सामने आया है। हर वर्ष हजारों लोग मौत के मुंह जा रहे हैं। इससे बचाव के लिए लोगों को सावधानियां बरतनी चाहिए। ये विचार जिला एपिडजीमोलोजिस्ट डा. मनीष अरोड़ा ने व्यक्त किए। उन्होंने पिछले वर्षों के दौरान डेंगू से ज्यादा प्रभावित इलाकों में लारवा नष्ट करने के लिए हेल्थ सुपरवाइजर महेन्द्रपाल लूंबा की अगुआई में दो टीमों को रवाना किया। उन्होंने टीम के सदस्यों को घरों में चेकिंग करते समय कोरोना महामारी से बचाव के लिए सावधानी बरतने के निर्देश दिए। डा. मनीष अरोड़ा ने डेंगू की बीमारी के पैदा होने वाले कारणों, लक्षण व बचाव की जानकारी देते हुए कहा कि बारिश के बाद डेंगू मच्छर की ब्रीडिग होने का खतरा एकदम बढ़ गया है। हमें आज से ही अपने घरों में साफ सफाई पर ध्यान देना चाहिए। फील्ड एक्टिीविटी के बाद हेल्थ सुपरवाइजर महेन्द्रपाल लूंबा ने कहा कि मंगलवार को हरकृष्ण नगर, पहाड़ा सिंह चौक, निगाहा रोड व प्रीत नगर में 980 के करीब घरों व दुकानों की जांच की गई तथा इस दौरान हमारी टीमों को 42 स्थानों पर डेंगू का लारवा मिला, जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया तथा इन घरों में फागिग भी करवाई गई।

उन्होंने कहा कि डेंगू हमारी लापरवाही से पैदा होने वाली बीमारी है। अगर हम सिर्फ शुक्रवार को ड्राई डे मनाना शुरू कर दें तो मच्छर के पैदा होने की संभावना बिल्कुल खत्म हो जाएगी। डा. मनीष अरोड़ा व सेहत विभाग मोगा की समूची टीम का धन्यवाद किया। इस मौके पर सुपरवाइजर परमजीत सिंह, वपिदर सिंह, मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर

गगनप्रीत सिंह उपस्थित थे। राजू

chat bot
आपका साथी