केवट का श्रीराम को नदी पार कराने के दृश्य ने मोहा मन

। दी मोगा आ‌र्ट्स क्लब की ओर से दानामंडी में जारी नौ दिवसीय रामलीला की चौथी नाइट में पात्रों द्वारा श्री रामायण पर आधारित कई दृश्य पेश किए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 04:45 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 04:45 PM (IST)
केवट का श्रीराम को नदी पार 
कराने के दृश्य ने मोहा मन
केवट का श्रीराम को नदी पार कराने के दृश्य ने मोहा मन

संवाद सहयोगी, मोगा

दी मोगा आ‌र्ट्स क्लब की ओर से दानामंडी में जारी नौ दिवसीय रामलीला की चौथी नाइट में पात्रों द्वारा श्री रामायण पर आधारित कई दृश्य पेश किए। केवट का श्रीराम को नदी पार करवाने का दृश्य आकर्षण का केंद्र रहा।

रामी लीला की इस नाइट में दरबार का उद्घाटन सुखदेव सिंह, ,एवं ध्वजारोहण पार्षद विक्रमजीत सिंह ने किया जबकि स्टेज का उद्घाटन आम पार्टी के हलका इंचार्ज नवदीप संघा ने किया। हे महादेव मेरी लाज रहे मेरी लाज रहे तेरा नाम रहे..की वंदना के उपरांत रामलीला के पात्रों ने कैकयी को दिए वर को पूरा करते राजा दशरथ का श्री राम को वनवास भेजना, दशरथ का पुत्र वियोग में प्राण त्यागना , ननिहाल से लौटे भरत का अपने भाई श्रीराम को वापस लाने हेतु वन में जाना, वहां से उनकी चरण पादुका लेकर आना जैसे कई दृश्य पेश किए। वही पात्रों ने केवट न करो इन्कार मुझे ले चल नदिया पार., जैसे गूंजते भजनों के बीच श्रीराम को केवट का नदी पार कराने का दृश्य पेश कर सभी को भावुक कर दिया। रामलीला में श्री राम की भूमिका सौरव गुप्ता, लक्ष्मण की सागर पुरी, दशरथ की सोनू खुराना, माता सीता की विजय कुमार, कैकेयी की नरेश तथा केवट की भूमिका ओ पी शर्मा ने अदा की। इस अवसर पर क्लब के सुखदेव सिंह बाबा टैनी, सरपरस्त तेजभान जिदल, प्रधान अजय शर्मा, चेयरमैन हितेश गुप्ता, उप चेयरमैन कश्मीरी लाल जिदल, राज कुमार सिगला, उपाध्यक्ष ओपी शर्मा, उप प्रधान सोनू खुराना, शिव चोपड़ा, आशिम सिगला, सुनील गर्ग, लोकेश शर्मा लक्की, अमनदीप शर्मा, शिवराज गाबा, सागर , अजय कथूरिया, नरेश कुमार, मोहित रावल, सुरिदर कुमार, गायक भजन लाल सितारा, नरेश निक्का, मिटू सम्राट, हरविदर सिंह मघेड़ा, हैप्पी गुरु, बलजिदर पप्पा, राजिदर जिदल, दीपक यादव, सन्नी अरोड़ा, सागर, विजय गर्ग, राज गाबा, मुनीश शर्मा, डा राम गोपाल, सोनू शर्मा मंत्री, सोहम शर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी