ँस्कूल में स्टोरी टेलिंग का सेशन शुरू करवाया

द लर्निग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल (टीएलएफ) के किंडरगार्टन द्वारा स्टोरी टेलिग के मुकाबले करवाए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 05:31 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 05:31 PM (IST)
ँस्कूल में स्टोरी टेलिंग का सेशन शुरू करवाया
ँस्कूल में स्टोरी टेलिंग का सेशन शुरू करवाया

संवाद सहयोगी, मोगा : द लर्निग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल (टीएलएफ) के किंडरगार्टन द्वारा स्टोरी टेलिग सेशन की शुरुआत की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रिंसिपल स्मृति भल्ला ने कहा कि स्कूल के चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग व चेयरपर्सन डा. मुस्कान गर्ग के नेतृत्व में आनलाइन स्टोरी टेलिग सेशन का आयोजन किया, जो हर सप्ताह चलेगा। उन्होंने कहा कि बहुत ही अच्छे एवं एक अलग, यूनिक ढंग से स्टोरी टेलिग सेशन की शुरुआत को लेकर बच्चों व टीचर्स में भारी उत्साह पाया गया। टीचर वीडियो बनाएगा और बच्चों को स्टोरी के सारे करेक्टर दिखाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्टोरी बच्चों को इस तरह से लगेगी कि उनके सामने जो स्टोरी के करेक्टर हैं, वे वास्तव में हैं। उन्होंने कहा कि टीएलएफ एक ऐसा पहला स्कूल है जिसने आनलाइन स्टोरी टेलिग सेशन की पहल कदमी की है। उन्होंने कहा कि यह बच्चों के लिए बहुत ही लाभप्रद होने के साथ-साथ बच्चों के ज्ञान में बढ़ोतरी करेगा। स्कूल डायरेक्टर सुनीता बाबू ने कहा कि स्कूल की ओर से पढ़ाई के साथ-साथ आनलाइन स्टोरी टेलिग सेशन को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों की कल्पना शक्ति को बढ़ाना है और कहानी के माध्यम से अच्छी शिक्षा देना है। उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट द्वारा ऐसे सैशन का आयोजन करने के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग, चेयरपर्सन डा. मुस्कान गर्ग, प्रिंसिपल स्मृति भल्ला, डायरेक्टर सुनीता बाबू व मुख्य अध्यापिका रेखा पासी तथा अन्य टीचर्स ने बच्चों को स्पेशन स्टोरी टेलिंग सेशन में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने को प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी