कार्तिक की संक्रांति पर गोपाल गोशाला में करवाया हवन-यज्ञ

। गोपाल गोशाला में रविवार को कार्तिक सक्रांति का पर्व श्रद्धाभाव से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 04:10 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 04:10 PM (IST)
कार्तिक की संक्रांति पर गोपाल 
गोशाला में करवाया हवन-यज्ञ
कार्तिक की संक्रांति पर गोपाल गोशाला में करवाया हवन-यज्ञ

संवाद सहयोगी,मोगा

गोपाल गोशाला में रविवार को कार्तिक सक्रांति का पर्व श्रद्धाभाव से मनाया गया। इस दौरान पंडित पवन कौशिक की अगुआई में पूजन करके हवन-यज्ञ करवाया गया।

यज्ञ की अग्नि में प्रधान चमन लाल गोयल, सचिव रमन गोयल, एसके बांसल, राजिदर शर्मा, रमन धीर व अन्य भक्तों ने घी सामग्री से आहुतियां डाल सर्वभले की कामना की। पंडित पवन कौशिक ने बताया कि कार्तिक का महीना पुण्यदान के लिए बड़ा अहम है। इस महीने में तीर्थ स्थानों पर स्नान का विशेष महत्व है। दीपदान करना चाहिए। पवन कौशिक ने बताया कि इस महीने में दीपदान, दीप प्रज्वलित करने से आंखों की रोशनी तेज होती हैं। सूर्य देव को जल देने का भी विशेष महत्व है। कार्तिक महीने में तुलसी पूजन, शालिग्राम की पूजा, आंवले की पूजा यह सभी नित्य प्रतिदिन करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है। जो व्यक्ति तीर्थ पर जाकर स्नानादि नहीं कर सकते वह प्रात: काल घर में ही जल में गंगाजल डालकर स्नान करने से तीर्थ स्थान के स्नान का फल प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि कार्तिक संक्रांति पर सूर्य नारायण भगवान का प्रवेश कन्या राशि से तुला राशि में हुआ है। इस राशिफल में सूर्य नीच राशि का होता है जबकि अति पूजनीय हो जाता है सूर्य देव को इस कार्तिक के पूरे मास प्रात: काल स्नान करके तांबे के लौटे से जल चढ़ाना चाहिए, जिसका लाभ आपको स्वास्थ्य की प्राप्ति, सदा समाज में मान सम्मान प्रतिष्ठा, कार्यों में सफलता से मिलेगा। इस अवसर पर प्रधान चमन लाल गोयल, सचिव रमन गोयल, एसके बंसल, राजिदर शर्मा, रमन धीर के अलावा अन्य हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी