मांगलिक सत्संग और हवन-यज्ञ करवाया

। देवीदास केवल कृष्ण चैरिटेबल ट्रस्ट में मांगलिक सत्संग करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 04:19 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 04:19 PM (IST)
मांगलिक सत्संग और हवन-यज्ञ करवाया
मांगलिक सत्संग और हवन-यज्ञ करवाया

संवाद सहयोगी, मोगा

देवीदास केवल कृष्ण चैरिटेबल ट्रस्ट में मांगलिक सत्संग करवाया गया। इस दौरान वैदिक वेद मंत्रों का उच्चारण कर हवन-यज्ञ का आयोजन कर परिवार, समाज एवं राष्ट्र के लिए मंगल कामना की गई। ट्रस्ट के आचार्य सुनील कुमार शास्त्री ने हवन संपन्न करवाया।

ट्रस्ट की संचालिका इंदु पुरी ने कहा कि व्यक्ति को विशाल हृदय वाला होना चाहिए। व्यक्ति को हमेशा दूसरों के काम आना चाहिए। सुनील कुमार शास्त्री ने कहा कि गरीब के घर पर पैसे की सहायता तो नहीं मिलती, लेकिन सम्मान बहुत मिलता है। अमीर के घर पर सम्मान कम मिलता है, कुछ थोड़ी बहुत आर्थिक सहायता मिल सकती है। लोग अमीरों से संबंध रखना चाहते हैं, शायद इस लोभ में कि कभी आर्थिक सहायता की आवश्यकता पड़ी, तो मिल जाएगी। जबकि ऐसी आवश्यकता कभी-कभी पड़ती है। जबकि सम्मान तो प्रतिदिन चाहिए। वह गरीबों के घर पर मिलता है। अब यदि धन और सम्मान दोनों की तुलना की जाए तो आप सम्मान को पहल देंगे। इसलिए बुद्धिमता इस बात में है कि थोड़े से धन के लोभ में अमीर को अधिक महत्व न दिया जाए। बल्कि सम्मान प्राप्ति बहुत आसानी से गरीब के घर में हो जाती है। इसलिए उसे प्राथमिकता देनी चाहिए। इस दौरान भजन गायकों ने भजनों से भक्तिरस बिखेरा।

chat bot
आपका साथी