श्रीमद्भागवत ज्ञान सप्ताह : गोशाला में हुआ हवन-यज्ञ

। महेश मुनि गोशाला में जारी श्रीमद्भागवत ज्ञान सप्ताह के दौरान हवन-यज्ञ करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 03:22 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 03:22 PM (IST)
श्रीमद्भागवत ज्ञान सप्ताह : गोशाला में हुआ हवन-यज्ञ
श्रीमद्भागवत ज्ञान सप्ताह : गोशाला में हुआ हवन-यज्ञ

संवाद सहयोगी, मोगा

महेश मुनि गोशाला में जारी श्रीमद्भागवत ज्ञान सप्ताह के दौरान हवन-यज्ञ करवाया गया। सर्वप्रथम समस्त सदस्यों ने पंडित जयदेव शर्मा की अगुआई में गणपति पूजन, नवग्रह पूजन और कलश पूजन किया। इसके उपरांत हवन का आयोजन किया गया।

यज्ञ की प्रखर अग्नि में आहुतियां डालकर श्रद्धालुओं ने सर्वभले की कामना की। कथा वाचक राम सेवक शास्त्री ने कहा कि हवन-यज्ञ से निकला हुआ धुआं वातावरण में फैले विषैले कीटाणुओं को खत्म करता है। इससे देवता प्रसन्न होकर यजमान को बल बुद्धि प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि व्याक्ति सदा एक प्रयास की और दोड़ता है जिसे भौतिक वादी सुख से नहीं पाया जा सकता। उन्होंने कहा कि व्यक्ति किसी न किसी कारण परेशान है। दूसरों के सुखो को देखकर स्वयं दुखी हो रहा है। लेकिन सुख की प्राप्ति प्रभु नाम के सुमिरन और सत्संग से मिलती है। उन्होंने कहा कि मानवता की भलाई के लिए कार्य करने वाले मनुष्य का जीवन सार्थक हो जाता है। बुरा प्राणी अपने धन, पद, शक्ति, विद्या व अधिकार का प्रयोग दुख देने के लिए करता है। लेकिन सज्जन व्यक्ति अपनी संपूर्ण शक्ति, जीवन और मानव तन को परोपकार में समर्पित कर देता है जिस कारण संसार उसे श्रद्धा की दृष्टि से देखता है। इस अवसर पर पंडित जयदेव शर्मा,राज कुमार रामूवालिया, बिट्टू शर्मा, हर्ष शर्मा, कमल शर्मा, संजय गौतम, जोगिन्दर सिंह, अतुल सिगला, रोकी अग्रवाल, गुरदास भंडारी के अलावा अन्य हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी