पाठशाला मंदिर में किया हनुमान का वार्षिक संकीर्तन

मोगा स्थानीय पाठशाला मंदिर में मंगलवार रात पंजाब महावीर दल द्वारा श्री हनुमान जी के वार्षिक संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान दरबार पूजन ग्रेट पंजाब के एमडी नवीन सिगला ने और झंडा पूजन अश्वनी शर्मा ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 03:23 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 03:23 PM (IST)
पाठशाला मंदिर में किया हनुमान का वार्षिक संकीर्तन
पाठशाला मंदिर में किया हनुमान का वार्षिक संकीर्तन

संवाद सहयोगी, मोगा

स्थानीय पाठशाला मंदिर में मंगलवार रात पंजाब महावीर दल द्वारा श्री हनुमान जी के वार्षिक संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान दरबार पूजन ग्रेट पंजाब के एमडी नवीन सिगला ने और झंडा पूजन अश्वनी शर्मा ने किया।

इस अवसर पर जयपुर से आए भजन गायक अर्जुन राठौर ने मंच संभालते ही राम जी के नाम ने पत्थर भी तारे, जो न जपे नाम वो है किस्मत के मारे.. जब जब भी कोई तेरे द्वार पे आया है तूने उस प्रेमी को सीने से लगाया.. जैसे भजनों से भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया। वहीं भजन गायक सुनील कटारिया,आशीष चोपड़ा ने रोम रोम में जिसके राम समाया है आज उसी बजरंग का उत्सव आया है.. जैसे भजनों से भक्तिरस बिखेरा। इस दौरान सालासर धाम से आई बाबा की पावन ज्योति आस्था का केंद्र बनी रही। समागम में पंडित अरुण शुक्ला की अगुआई में प्रधान विपन जिदल, वरिष्ठ उपप्रधान शिव गर्ग समस्त दल के सदस्यों ने ज्योति का पूजन किया।

इस अवसर पर शिव गर्ग ने उपस्थित गणमान्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मंडल द्वारा धार्मिक कार्यो के साथ-साथ समाजसेवी कार्य भी किए जाते हैं। इस अवसर पर मंडल प्रधान विपन जिदल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव गर्ग, नवीन गोयल, पंडित अरुण शुक्ला, शिव गर्ग, मंगत राय सिगला, राजेंद्र कलसी, वरिष्ठ उपप्रधान शिव गर्ग, मंगत राय, प्रमोद जैन, तरसेम लाल, भारतभूषण, सुनील कटारिया, मोहन लाल, कुलभूषण जैदका, अश्वनी, मोहन लाल, आशु गर्ग, कुलदीप, आशीष चोपड़ा, आशीष ग्रोवर, पंडित सुरेश शर्मा, सौरभ जिदल, रिशभ गर्ग, नितिश गर्ग, कृष्ण तायल, प्रवीन सच्चर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी