गुरु की गोलक चैरिटेबल अस्पताल ने आंखों का चेकअप कैंप लगाया

। गुरु की गोलक चैरिटेबल अस्पताल की टीम की ओर से एएसजी अस्पताल लुधियाना के सहयोग से आंखों का चेकअप कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 04:52 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 04:52 PM (IST)
गुरु की गोलक चैरिटेबल अस्पताल 
ने आंखों का चेकअप कैंप लगाया
गुरु की गोलक चैरिटेबल अस्पताल ने आंखों का चेकअप कैंप लगाया

संवाद सहयोगी,मोगा

गुरु की गोलक चैरिटेबल अस्पताल की टीम की ओर से एएसजी अस्पताल लुधियाना के सहयोग से आंखों का चेकअप कैंप लगाया गया। इसका शुभारंभ अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद ने रिबन काटकर किया।

इस मौके पर मालविका सूद ने खालसा सेवा सोसायटी की टीम को इस कैंप की बधाई दी तथा भविष्य में ऐसे मानवता की भलाई के कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर डा. शमशेर सिंह सिद्धू, डा. हरप्रीत सिद्धू, डा. सिमरप्रीत सिंह, नरेन्द्र जिदल गामा लैब, लखवीर सिंह, सुरजीत सिंह को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। कैंप के प्रबंधक परमजोत सिंह, कुलदीप सिंह कलसी ने कहा कि इस कैंप में 300 के करीब मरीजों की आंखों का चेकअप किया गया तथा जरूरत अनुसार दवाईयां भी दी गई। उन्होंने कहा कि गुरु की गोलक टीम की ओर से आगे भी ऐसे प्रयास की तैयारी चल रही है, जो जल्द ही संगत की सेवा में होंगे। इस मौके पर पार्षद बलजीत सिंह , परमजीत सिंह पम्मा ने मुख्यतिथि मालविका सूद का धन्यवाद किया। इस अवसर पर दलजीत सिंह, सतिदरपाल सिंह, एस मित्तल, रंजीत सिंह, जगरूप सिंह जग्गा, मनदीप सिंह, इशमीत सिंह, सतनाम सिंह , परमजीत सिंह बिट्टू, गुरमुख सिंह खालसा, सूद चैरिटेबल फाउंडेशन के सदस्य, परमजीत सिंह विरदी, मास्टर गुरप्रीत सिंह, जसवीर सिद्धू पंजाब आईटीआई, तृष्णजीत सिंह, मानव सिद्धू आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी