राजेंद्रा पब्लिक स्कूल में श्री गुरु गोबिद सिंह जी का गुरतागद्दी दिवस मनाया

। राजेंद्रा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्री गुरु गोबिद सिंह जी का गुरतागद्दी दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 04:05 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 04:15 PM (IST)
राजेंद्रा पब्लिक स्कूल में श्री गुरु गोबिद सिंह  जी का गुरतागद्दी दिवस मनाया
राजेंद्रा पब्लिक स्कूल में श्री गुरु गोबिद सिंह जी का गुरतागद्दी दिवस मनाया

संवाद सहयोगी,मोगा

राजेंद्रा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्री गुरु गोबिद सिंह जी का गुरतागद्दी दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम स्कूल चेयरमैन राघव शर्मा, डायरेक्टर सीमा शर्मा, चेयरमैन वासू शर्मा, प्रिसिपल अमनदीप कौर, समूह स्टाफ एवं बच्चों ने सतनाम श्री वाहेगुरु का जाप किया।

इस मौके पर स्कूल डायरेक्टर सीमा शर्मा ने कहा कि श्री गुरु गोबिद सिंह जी का जन्म 1666 को पटना साहिब में पिता श्री गुरु तेग बहादुर जी एवं माता गुजरी के घर में हुआ। गुरु गोबिद सिंह जी के बचपन का नाम गोबिद राय था। गुरु गोबिद सिंह जी 1675 में गुरगद्दी पर बैठे तथा उन्होंने बहुत सारी लड़ाईयां लड़ी तथा अपना पूरा परिवार सिख कौम पर कुर्बान कर दिया। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिद सिंह जी 1708 को ज्योति जोत समा गए। स्कूल चेयरमैन राघव शर्मा ने समूह स्टाफ एवं विद्यार्थियों को श्री गुरु गोबिद सिंह जी के गुरतागद्दी दिवस की बधाई दी तथा बच्चों को कहा कि वह हर धर्म की जानकारी रखें।

chat bot
आपका साथी