मेडिकल प्रैक्टिशनरों को सरकार दे मान्यता : डा. दर्शन लाल

। मैडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन पंजाब के ब्लाक सिटी की बैठक शहीद कामरेड नछत्तर सिंह यादगारी हाल में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 04:42 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 04:42 PM (IST)
मेडिकल प्रैक्टिशनरों को सरकार 
दे मान्यता : डा. दर्शन लाल
मेडिकल प्रैक्टिशनरों को सरकार दे मान्यता : डा. दर्शन लाल

संवाद सहयोगी,मोगा

मैडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन पंजाब के ब्लाक सिटी की बैठक शहीद कामरेड नछत्तर सिंह यादगारी हाल में हुई। बैठक को संबोधित करते अध्यक्ष डा. दर्शन लाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में वादा किया था कि पार्टी की सरकार बनने पर मैडिकल प्रैक्टिशनरों को ट्रेनिग देकर रजिस्टर्ड किया जाएगा, लेकिन साढ़े चार वर्ष बीत जाने के बावजूद भी कांग्रेस सरकार ने अभी तक अपना वादा पूरा नहीं किया।

इस दौरान उनके साथ जिला सीनियर उपाध्यक्ष डा. जसवीर सिंह सहगल, जिला प्रेस सचिव डा. दरबारा सिंह , सरप्रस्त डा. अवतार सिंह गुलशन, सीनियर उपाध्यक्ष डा. कृष्ण मोर्या, उपाध्यक्ष डा. जगजीत सिंह सहायक सचिव, डा. महेन्द्रपाल सिंह, महासचिव डा. राकेश कुमार आदि भी मौजूद थे। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि पंजाब सरकार की इस बेरूखी के विरोध में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के शहर मोरिडा में पंजाब स्तरीय रैली की गई। इसमें सिटी ब्लाक के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर शमूलियत की। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस सरकार से मांग करते हैं कि मेडिकल प्रैक्टिशनरों को जल्द से जल्द मान्यता दी जाए। इस मौके पर कैशियर डा. बलविदर सिंह, डा. सतपाल सिंह, प्रेस सचिव डा. बलजीत सिंह, डा. भूपेन्द्र सिंह सोढ़ी, डा. सिकंदर सिंह, डा. बलविदर कौर, डा. रवि प्रभा, डा. अशोक नागपाल, डा. सतपाल मोर्या, डा. गुरमंगत सिंह, बलजिदरपाल सिंह बावा, डा. अनुपाल कौर, डा. राजदीप कौर, डा. मनदीप कौर, डा. जगसीर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी