डीटीएफ ने प्राइमरी अध्यापकों के आनलाइन तबादलों पर जताया रोष

। डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजयपाल शर्मा और सचिव स्वर्ण सिंह औजला ने प्राइमरी अध्यापकों के आनलाइन किए जा रहे तबादलों पर रोष व्यक्त किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 03:08 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 03:42 PM (IST)
डीटीएफ ने प्राइमरी अध्यापकों के  आनलाइन तबादलों पर जताया रोष
डीटीएफ ने प्राइमरी अध्यापकों के आनलाइन तबादलों पर जताया रोष

संवाद सहयोगी, मोगा

डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजयपाल शर्मा और सचिव स्वर्ण सिंह औजला ने प्राइमरी अध्यापकों के आनलाइन किए जा रहे तबादलों पर रोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि कई अध्यापकों के बार्डर क्षेत्र में तबादले किए जा रहे हैं, जिससे उनमें निराशा है।

फ्रंट की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की तरफ से प्राइमरी अध्यापकों के तबादले 10 अप्रैल, 15 अप्रैल, 28 अप्रैल व अब 11 मई को लागू करना खत्म ही नहीं हो रहे। इस बारे में पंजाब सरकार को अध्यापकों की तबादला नीति स्पष्ट करनी चाहिए।

इस अवसर पर करनैल सिंह गुरदासपुर, वित्त सचिव जसविदर सिंह बठिडा ने कहा कि जिन अध्यापकों के तबादले हुए हैं, उनका आनलाइन डाटा अगले स्कूल में शिफ्ट हो गया है। जिसके साथ अध्यापकों को आनलाइन रिकार्ड का प्रयोग करने में समस्या आ रही है। सूबा सहायक सचिव गुरमीत सिंह कोटली ने कहा कि शिक्षा विभाग ने जितने तबादले किए हैं, उनमें से बड़ी संख्या में अध्यापकों को रिलीव नहीं किया गया है, जिससे विभाग को काफी नुकसान हो रहा है। इसका असर बच्चों के दाखिले पर भी पड़ रहा है। इसे पंजाब सरकार और शिक्षा विभाग को गंभीरता से लेना चाहिए।

इस मौके पर सुखविदर सिंह सुखी, रेशम सिंह खेमूआना, हरदेव सिंह मुल्लांपुर, अमनदीप मटवानी, संजय कुमार पठानकोट, लखवीर सिंह हरीके, करमजीत सिंह तामकोट, राजदीप संधू, नवचरनप्रीत कौर, राम स्वर्ण लक्खेवाली, गगन पाहवा, जगवीरन कौर, हरभगवान गुरने, हरजिद्र सिंह अनूपगड़, चरनजीत कपूरथला, सुरिद्रजीत मान, हरविद्र बटाला, रोशन लाल कपूरथला, दलजीत समराला, तलविद्र खरौड़ व स्नेहदीप पटियाला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी