गोपाल गोशाला मंदिर में करवाया 'एक शाम ठाकुर जी के नाम' समागम

। श्री गोपाल गोशाला मंदिर में एकादशी के उपलक्ष्य में एक शाम ठाकुर जी के नाम समागम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 03:31 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 03:31 PM (IST)
गोपाल गोशाला मंदिर में करवाया 'एक शाम 
ठाकुर जी के नाम' समागम
गोपाल गोशाला मंदिर में करवाया 'एक शाम ठाकुर जी के नाम' समागम

संवाद सहयोगी, मोगा

श्री गोपाल गोशाला मंदिर में एकादशी के उपलक्ष्य में 'एक शाम ठाकुर जी के नाम' समागम का आयोजन किया गया। समागम में जय मां चितपूर्णी संकीर्तन मंडल व अन्य भक्तों ने प्रभु की महिमा का गायन करते हुए सत्संग में अपनी मधुर आवाज में भजनों का गायन किया।

प्रधान चमनलाल गोयल, एसके बांसल व रमन गोयल ने दरबार में ज्योति प्रचंड की। राधिका मीनू, शकुंतला देवी ने मुझे वृन्दावन धाम बुला ले रसिया, नी मैं श्याम मनाना नी चाहे लोग बोलियां बोले, रंग दे ललारिया दुपट्टा मेरा रंग दे, श्याम तुझे मिलने का सत्संग ही बहाना है आदि भजन पेश सभी को मंत्रमुग्ध किया।

कीर्तन के दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित पवन कौशिक ने कहा कि एकादशी का दिन भगवान श्री कृष्ण को अति प्रिय होता है। इसलिए भक्त व्रत रखकर ठाकुर जी का गुणगान करते है। इस दिन व्रत से आत्मविश्वास बढ़ता है। देवताओं की कृपा बरसने लगती है। जीवन के दुखों का निवारण होता है। समाप्ति पर आरती के उपरांत प्रसाद वितरित किया गया।

chat bot
आपका साथी