बेड, दवा व एंबुलेंस के लिए हेल्पलाइन नंबरों से लें मदद

मोगा डीसी संदीप हंस ने कोविड मरीजों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं ताकि अगर किसी मरीज को एंबुलेंस सुविधा आक्सीजन दवाएं आदि उपलब्ध नहीं हो रही हैं तो वे हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके हर तरह की सहायता ले सकेंगे। इस बारे में डीसी संदीप हंस ने कहा है कि जिले में न कोविड के बेड की कमी है और न आक्सीजन व दवाओं की। फिर भी किसी को किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो वे जिला प्रशासन की ओर से जारी किए जा रहे हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 10:33 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 06:30 AM (IST)
बेड, दवा व एंबुलेंस के लिए हेल्पलाइन नंबरों से लें मदद
बेड, दवा व एंबुलेंस के लिए हेल्पलाइन नंबरों से लें मदद

संवाद सहयोगी, मोगा

डीसी संदीप हंस ने कोविड मरीजों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, ताकि अगर किसी मरीज को एंबुलेंस सुविधा, आक्सीजन, दवाएं आदि उपलब्ध नहीं हो रही हैं, तो वे हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके हर तरह की सहायता ले सकेंगे। इस बारे में डीसी संदीप हंस ने कहा है कि जिले में न कोविड के बेड की कमी है और न आक्सीजन व दवाओं की। फिर भी किसी को किसी भी प्रकार की परेशानी होती है, तो वे जिला प्रशासन की ओर से जारी किए जा रहे हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें। व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी प्रशासन नहीं आने देगा, लेकिन चेन तोड़ने में लोगों को मदद करनी होगी। उन्हें आगे आना होगा।

------------

इन नंबरों पर लें सहायता

कोविड पाजिटिव मरीज हेल्पलाइन नंबर 8360630465, 8360722884 पर, एंबुलेंस से संबंधित इंक्वायरी के लिए 108 (आम पब्लिक) 01636-234400, 01636-23441 पर संपर्क कर सकते हैं। जिला प्रशासन का कंट्रोल रूम नंबर 01636-234400, 01636-23441 रहेगा। दवाओं से संबंधित परेशानी होने पर ड्रग इंस्पेक्टर के नंबर 95927-51011 पर फोन करके सहायता ली जा सकेगी। इसके अलावा पंजाब स्टेट हेल्पलाइन का नंबर 104 से कोविड से संबंधित सेहत समस्या के बारे में जानकारी ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि लोग उक्त नंबरों पर संपर्क कर किसी भी प्रकार की सहायता से सकते हैं। जिला प्रशासन लोगों की ओर से आने वाली समस्याओं का जल्द से जल्द हल करने का प्रयास करेगा।

कोविड-19 के पाजिटिव मामलों की बढ़ रही संख्या के मद्देनजर डीसी संदीप हंस ने लोगों को सलाह दी है कि वे किसी भी काम के लिए सरकारी दफ्तरों में न जाएं। इसके बजाय उनको अपने आवेदनपत्र, शिकायतें, ज्ञापन ई-मेल, वाटस एप, व फोन के माध्यम से जमा कराएं। उन्होंने इस मुश्किल घड़ी में लोगों से सहयोग की अपील की है।

chat bot
आपका साथी