जनरल कैटागिरी एकता संगठन ने चौथे दिन जारी रखी भूख हड़ताल

। जनरल कैटागिरी एकता संगठन की ओर से प्रदेश अध्यक्ष संजीव बठला की अगुआई में सोमवार को चौथे दिन डीसी दफ्तर के सामने भूख हड़ताल जारी रही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 04:36 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 04:36 PM (IST)
जनरल कैटागिरी एकता संगठन ने चौथे 
दिन जारी रखी भूख हड़ताल
जनरल कैटागिरी एकता संगठन ने चौथे दिन जारी रखी भूख हड़ताल

संवाद सहयोगी,मोगा

जनरल कैटागिरी एकता संगठन की ओर से प्रदेश अध्यक्ष संजीव बठला की अगुआई में सोमवार को चौथे दिन डीसी दफ्तर के सामने भूख हड़ताल जारी रही। संगठन के सदस्यों ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

इस मौके पर अरोड़ वंश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चरणजीत सिक्की विशेष तौर पर मौजूद थे। उन्होंने पंजाब सरकार से अपील की कि जनरल कैटागिरी एकता को बनती सुविधाएं दी जाएं तथा पंजाब सरकार कमीशन व बोर्ड की स्थापना करें, ताकि जनरल कैटागिरी वालों को सहूलियतें मिल सकें। उन्होंने कहा कि जनरल कैटागिरी वर्ग वाले गरीबी रेखा में रह रहे लोगों को कोई सुविधा नहीं मिलती। हर वर्ग का कमीशन, बोर्ड बनाया जाए, ताकि जनरल वर्ग का कमीशन बोर्ड क्यों नहीं, अगर जनरल वर्ग का कमीशन बोर्ड सरकार बनाती नहीं तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष संजीव बठला ने कहा कि अगर मांगों की ओर सरकार ने जल्द ध्यान न दिया तो सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे। इस मौके पर चेयरमैन महेन्द्रपाल, सलाहकार मलविदर सिंह ग्रेवाल, प्रैस सचिव विनोद कुमार लवली, यूथ अध्यक्ष हरफूल सहगल, जिला यूथ अध्यक्ष गुरजीत गिल, दिलीप सिंह, बलदेव सिंह चक्कर, हैप्पी, बलजीत सिंह संधू, बाल कृष्ण शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी