आइएसएफ कालेज में जीएं तो जीएं कैसे पर करवाया वेबीनार

आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी के डायरेक्टर डा. जीडी गुप्ता ने संस्था में चल रहे शार्ट टर्म ट्रेनिग प्रोग्राम एवं डायलाग सीरिज के तहत जीएं तो जीएं कैसे पर वेबिनार में व्याख्यान दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:13 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 04:13 PM (IST)
आइएसएफ कालेज में जीएं तो जीएं कैसे पर करवाया वेबीनार
आइएसएफ कालेज में जीएं तो जीएं कैसे पर करवाया वेबीनार

संवाद सहयोगी, मोगा : आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी के डायरेक्टर डा. जीडी गुप्ता ने संस्था में चल रहे शार्ट टर्म ट्रेनिग प्रोग्राम एवं डायलाग सीरिज के तहत जीएं तो जीएं कैसे पर वेबिनार में व्याख्यान दिया। डा. गुप्ता ने इस दौरान चल रहे तनाव एवं अंतरद्वद से छुटकारा पाने के लिए जीएं तो जीएं कैसे टाइटल पर वेबिनार करवाया। कोआर्डिनेटर डा. सिद्धार्थ मेहन ने बताया कि बेविनार में 18 राज्यों एवं आठ देशों के 450 लोगों ने भाग लिया। इस दौरान लोगों ने कई सवाल पूछे। ज्यादातर सवाल टेंशन, तरक्की, गृह कलेश, हैप्पीनेस, स्वास्थ्य एवं आर्थिक तंगी से जुड़े हुए थे। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग, सचिव इंजी. जनेश गर्ग व वाइस प्रिसिपल डा. आरके नारंग ने वेबिनार के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर डायरेक्टर डा. जीडी गुप्ता को सम्मानित करते हुए बधाई दी।

chat bot
आपका साथी