लोगों को मिल रहा जीवन ज्योति बीमा का लाभ : राजकुमार

। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं जीवन ज्योति बीमा योजना लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 04:14 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 04:14 PM (IST)
लोगों को मिल रहा जीवन ज्योति 
बीमा का लाभ : राजकुमार
लोगों को मिल रहा जीवन ज्योति बीमा का लाभ : राजकुमार

संवाद सहयोगी,मोगा

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं जीवन ज्योति बीमा योजना लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। पंजाब नेशनल बैंक के बैंक मित्र राजकुमार ने कहा कि इन योजनाओं के बारे में बैंक की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं, ताकि लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें।

उन्होंने कहा कि जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए उम्र सीमा 18 से 50 वर्ष तथा वार्षिक किस्त 330 रुपये है तथा सुरक्षा बीमा योजना के लिए उम्र सीमा 18 से 70 वर्ष तथा वार्षिक 12 रुपये खर्चा है। उन्होंने कहा कि अजीज पुत्र पम्मा निवासी साधा वाली बस्ती मोगा का जीवन ज्योति बीमा किया गया था, जिसकी मौत के बाद उसकी पत्नी अंजलि को दो लाख रुपये के बीमा का क्लेम दिलाया गया।

इस मौके पर चीफ मैनेजर इकवंत सिंह ने लोगों से अपील की कि सरकार की इन योजनाओं का लाभ आम लोग उठाएं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के लिए किस्त खाते में हर वर्ष अपने आप काटी जाती है। इस मौके पर सुपरवाइजर अवतार सिंह, निशांत कुमार, अंजलि आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी