रजिस्ट्री के नाम पर 20.62 लाख की ठगी, केस

मोगा थाना बधनीकलां पुलिस ने जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर 20.62 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह जानकारी जांच अधिकारी इंस्पेक्टर बलराज मोहन ने दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 02:13 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:59 AM (IST)
रजिस्ट्री के नाम पर 20.62 लाख की ठगी, केस
रजिस्ट्री के नाम पर 20.62 लाख की ठगी, केस

संवाद सहयोगी, मोगा

थाना बधनीकलां पुलिस ने जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर 20.62 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह जानकारी जांच अधिकारी इंस्पेक्टर बलराज मोहन ने दी है। उन्होंने बताया इस बारे में शिकायत गांव दोधर निवासी मनरीतपाल सिंह पुत्र करतार सिंह ने दी है।

शिकायतकर्ता ने बताया है कि गुरविंदर सिंह, लखविंदर सिंह पुत्र नछत्तर सिंह व हरजिंदर कौर पत्नी नछत्तर सिंह ने मिलकर उसके साथ 2011 से 2017 तक डे़क किले जमीन की रजिस्ट्री उसके नाम करवाने के नाम पर 20.62 लाख रुपये ऐंठ लिए। मगर, अभी तक उसके नाम पर जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवाई है। जब उसने अपने रुपये वापस मांगे, तो वो देने में आनाकानी करने लगे। इसके बाद उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी