चार कोरोना संक्रमित मिले, 801 के लिए सैंपल लेकर जांच को भेजे

। जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से किसी की मौत न होने के साथ चार लोग पाजिटिव पाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:02 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:02 PM (IST)
चार कोरोना संक्रमित मिले, 801 के लिए सैंपल लेकर जांच को भेजे
चार कोरोना संक्रमित मिले, 801 के लिए सैंपल लेकर जांच को भेजे

संवाद सहयोगी,मोगा

जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से किसी की मौत न होने के साथ चार लोग पाजिटिव पाए गए हैं। अब जिले में एक्टिव केस 106 रह गए हैं। मंगलवार को नौ संक्रमितों के सेहतमंद होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

अब तक जिले में संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 8184 हो चुकी है। सेहत विभाग की टीम ने अलग-अलग स्थानों से मंगलवार को 801 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए फरीदकोट भेजे हैं। जबकि 3170 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।

सिविल सर्जन डाक्टर अमरप्रीत कौर बाजवा ने बताया कि जिले में मंगलवार को 4 नए पाजिटिव केस पाए गए है। वही जिले में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए अब तक 161571 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 117034 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के अलावा 171 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है। एक्टिव केस अब 106 हो गए हैं। वहीं कुल 90 लोगों को होम क्वारंटाइन किए गया है। उन्होंने कहा कि जिले में दिन ब दिन कोरोना संक्रमण के आंकड़े को कम होता देख पुलिस प्रशासन समेत जिला प्रशासन लोगों को कारोबार खोलने के समय में बढोतरी कर रहा है। ऐसे में लोगों को चाहिए कि दुकानों को खोलने के साथ समय की पाबंदी हो देखते हुए सहयोग देना होगा। वही दुकानों पर आए ग्राहकों समेत खुद व स्टाफ को नियमों का पालन करने के लिए कहते हुए सैनिटाइजर ,मास्क का प्रयोग करना होगा। 3170 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

डाक्टर अशोक सिगला ने बताया कि मंगलवार को मोगा में 631,ढुडीके में 325, डरोली भाई में 418,ठठी भाई में 768,कोटइसेखां में 599 तथा पत्तो हीरा सिंह में 429 लोगों समेत 3170 ने वैक्सीन लगवाई है। उन्होंने कहा कि कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज सभी सेंटरों पर 18 वर्ष की आयु से लेकर हर आयु वर्ग के लिए शुरू कर दी गई है ।विदेश में पढ़ने व नौकारी वाले बच्चों समेत टोक्यो में होने जा रहे खेल मुकाबलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए 28 दिनों के बाद लगाई जा रही है । यह डोज सरकारी कन्या स्कूल मेन बाजार में रोजाना लगाई जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपना टीकाकरण करवाएं।

chat bot
आपका साथी