32 बोतल अवैध शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

जिला पुलिस ने 32 बोतल अवैध शराब और 55 लीटर लाहन के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार करकेस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:04 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:04 PM (IST)
32 बोतल अवैध शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
32 बोतल अवैध शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

संवाद सहयोगी,मोगा

जिला पुलिस ने 32 बोतल अवैध शराब और 55 लीटर लाहन के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार करकेस दर्ज किया है।

थाना सदर में तैनात सहायक थानेदार तरसेम सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव डगरू के पास आठ बोतल अवैध शराब समेत बलजीत सिंह निवासी डगरू को गिरफ्तार किया है। वहीं थाना धर्मकोट में तैनात सहायक थानेदार जरनैल सिंह ने बताया कि गांव सिरसडी में रविवार को गश्त के दौरान 55 लीटर लाहन के साथ सुरजीत सिंह निवासी सिरसडी को काबू किया गया।

इसी तरह, थाना सिटी साउथ में तैनात सहायक थानेदार हरजिदर सिंह ने बताया कि पहाड़ा सिंह चौक के पास गश्त की जा रही थी तो इसी दौरान एक्टिवा (पीबी 28 एसी 8073) पर सवार भूपेश कुमार उर्फ हैप्पी व स्वर्ण कौर उर्फ गगू निवासी टीचर कालोनी मोगा को 24 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। कैंप में 50 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन मोगा के बस स्टैंड के पास डैफोडिल्ज स्टडी अबोर्ड संस्था द्वारा सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया । इस कैंप के दौरान सिविल अस्पताल के स्टाफ ने 50 के करीब लोगों को वैक्सीन लगाई ,वैक्सीन लगवाने के उपरांत संस्था के बीएम मनदीप सिंह खोसा ने बताया कि जिले में आए दिन कोरोना संक्रमण संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है ,संक्रमण से बचाव करने के लिए हमें जहां सरकार के आदेशों का पालन करते हुए भीड़ से दूरी बनाकर सैनिटाइजर में मास्क का प्रयोग करना होगा, वही सरकारी स्तर पर लगाई जा रही वैक्सीन को लगवाना अति जरूरी है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगवाने के उपरांत हमारे शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। वैक्सीन लगाकर हम जहां अपने आप को सुरक्षा कवच प्रदान कर सकते हैं ,वही परिवार को भी संक्रमण से बचाने में योगदान देते हैं। उन्होंने बताया कि हमें खुद वैक्सीन लगवाने के साथ-साथ दूसरों को भी इन लगवाने के लिए प्रेरित करना होगा। इस मौके पर समाजसेवी सिर्फ सरफरोज अली भुट्टो, रमन मक्कड़ समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी