परवाना मेमोरियल धर्मशाला के निर्माण हेतु भूमि पूजन कर रखा नींव पत्थर

। परवाना नगर में सेवामुक्त बैंक अधिकारियों व समाजसेवियों के सहयोग से परवाना मेमोरियल धर्मशाला का निर्माण किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 09:51 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 09:51 PM (IST)
परवाना मेमोरियल धर्मशाला के निर्माण 
हेतु भूमि पूजन कर रखा नींव पत्थर
परवाना मेमोरियल धर्मशाला के निर्माण हेतु भूमि पूजन कर रखा नींव पत्थर

संवाद सहयोगी, मोगा

परवाना नगर में सेवामुक्त बैंक अधिकारियों व समाजसेवियों के सहयोग से परवाना मेमोरियल धर्मशाला का निर्माण किया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में धर्मशाला, आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी तथा मंदिर बनाने के लिए भूमि पूजन कर नींव पत्थर समागम आयोजित किया गया।

आचार्य संदीप शर्मा के नेतृत्व में विधायक डा. हरजोत कमल, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन विनोद बांसल, डा. सीमान्त गर्ग, मेयर नितिका भल्ला, सीनियर डिप्टी मेयर परवीन शर्मा,पार्षद पायल गर्ग, डिप्टी मेयर अशोक धमीजा, पार्षद साहिल अरोड़ा, पार्षद गौरव गुड्डू व अन्य गणमान्य लोगों ने नींव पत्थर रख इस धर्मशाला में बढ़चढ़कर सहयोग देने का आश्वासन दिया।

परवाना मेमोरियल धर्मशाला के प्रधान विजय सिगला ने बताया कि इस इलाके के लोगों की सहूलियत को देखते हुए सेवामुक्त बैंक अधिकारियों व शहरवासियों के आपसी सहयोग से 20 मरले जगह खरीद ली है। इस 20 मरले के प्लाट में धर्मशाला का निर्माण आरंभ कर दिया गया है। पानी की सुविधा हेतु बोर का काम पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि धर्मशाला में बेसमेंट व दो हाल बनाए जाएंगे। धर्मशाला के बनने से लोगों को सहूलियत मिलेगी। चेयरमैन मुकेश सिगला ने कहा कि होटलों व पैलेसों के महंगे खर्चे के बचने के लिए लोग अपने घरों के छोटे समागम को इस धर्मशाला में कर सकेंगे। उन्होंने सभी को इस के निर्माण कार्य में सहयोग करने की अपील की।

इस अवसर पर समाज सेवी गौरव गर्ग, नवदीप संघा, दीपिदर संधू, चन्दर शेखर सूद, नवीन कलाल मंदिर के तरुण सिगला, अलायन्स इंटरनेशनल क्लब के नगिदर सिंह, प्रदीप हंस, अशवनी गुप्ता, वरिदर कुमार खेड़ा, दविदर गोयल, नरिदर गर्ग, चांद अहुजा, धर्मशाला के प्रधान विजय सिगला, चेयरमैन मुकेश सिगला,उप प्रधान वरिदर कौड़ा सचिव प्रदीप हंस, उप सचिव सुरिदर विनायक, समाज सेवी भगवान् दास अग्रवाल, प्रो. राणा सूद, नीरज ढंड, सुरिदर कुमार, अशोक बावा, ओमकार सिगला, नरेश कुक्कू, हरपाल सिंह, मंजीत सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी