फोर्टिस के डाक्टरों ने बुढ़ापे में होने वाली बीमारियों से बचाव के उपाय बताए

वरिष्ठ नागरिकों को बुढ़ापे में बीमारियों के प्रति सचेत करने के लिए मित्तल अस्पताल एवं हार्ट केयर सेंटर मोगा में डा. संजीव मित्तल के नेतृत्व में हेल्प इंडिया एनजीओ ने जागरूकता सेमिनार करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 10:45 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 10:45 PM (IST)
फोर्टिस के डाक्टरों ने बुढ़ापे में होने वाली बीमारियों से बचाव के उपाय बताए
फोर्टिस के डाक्टरों ने बुढ़ापे में होने वाली बीमारियों से बचाव के उपाय बताए

संवाद सहयोगी,मोगा

वरिष्ठ नागरिकों को बुढ़ापे में बीमारियों के प्रति सचेत करने के लिए मित्तल अस्पताल एवं हार्ट केयर सेंटर मोगा में डा. संजीव मित्तल के नेतृत्व में हेल्प इंडिया एनजीओ ने जागरूकता सेमिनार करवाया।

सेमिनार में फोर्टिस लुधियाना अस्पताल के माहिर डा.जसप्रीत सिंह छाबड़ा ने बुढ़ापे में किडनी के होने वाले रोग को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष की उम्र में एक बार गदूदों के कैंसर पीएसए का टेस्ट जरूर करवाना चाहिए। इससे अगर पहले सचेत हो सकते हैं और बीमारी होने पर इससे बचा जा सकता है। डा. संजीव मित्तल ने कहा कि बुढ़ापे में आंख, कान व दांत कमजोर होने के साथ-साथ ब्लड प्रेशर, शुगर, घुटनों आदि में दर्द रहने की आम शिकायत रहती है। इसलिए बुजुर्गो को समय-समय पर चेकअप करवाते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि रोजाना सैर के साथ तनाव रहित जीवन जीने से वे लंबी उम्र व्यतीत कर सकते हैं।

इस मौके पर हेल्प इंडिया मोगा एनजीओ के चेयरमैन एसके बांसल, अध्यक्ष राजीव गुलाटी व महासचिव सुभाष बांसल ने कहा कि संस्था मेडिकल क्षेत्र के साथ-साथ पर्यावरण संभाल, रोड सेफ्टी व शिक्षा के विषयों पर आधारित सेमिनार करवाकर समाज को जागरूक करती आ रही है। सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी के लगभग 50 सदस्यों ने इस सेमिनार में हिस्सा लिया। इस मौके पर हेल्प इंडिया संस्था के पदाधिकारियों ने डा. संजीव मित्तल, एसके बांसल, राजीव गुलाटी, सुभाष बांसल महासचि व, वीपीसेठी, प्रियव्रत गुप्ता और डा. जसप्रीत सिंह छाबड़ा को सम्मानित किया। इस अवसर पर चमन लाल गोयल, केआरजोशी, कमल गोयल, जीडी बांसल, संत राम गुप्ता, सुरेंद्र अग्रवाल, अमरजीत जस्सल, उर्मिल शर्मा, दयाल सिंह, दर्शन सिंह जस्सल, हरभजन सिंह, शाम लाल गर्ग, भजन सिंह सग्गू, पवन टक्कर, सुरेंद्र पुरी, जीडी कुमार, जनक राज छाबड़ा, जगतार सिंह के अलावा सीनियर सिटीजन मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी