रोटरी के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पन्नू ने पार्षद साहिल का किया सम्मान

। पार्षद व समाज सेवी साहिल अरोड़ा को रोटरी क्लबों के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3090 पटियाला भाग सिंह पन्नू पूर्व डिस्टिक गवर्नर स्वतंत्र राय पासी रोटरी क्लब मोगा नार्थ के पूर्व अध्यक्ष एसएस हुंदल ने विशेष तौर पर सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 10:03 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 10:03 PM (IST)
रोटरी के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पन्नू ने पार्षद साहिल का किया सम्मान
रोटरी के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पन्नू ने पार्षद साहिल का किया सम्मान

संवाद सहयोगी, मोगा

वार्ड नंबर 38 से नगर निगम के चुने गए पार्षद व समाज सेवी साहिल अरोड़ा को रोटरी क्लबों के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3090 पटियाला भाग सिंह पन्नू, पूर्व डिस्टिक गवर्नर स्वतंत्र राय पासी, रोटरी क्लब मोगा नार्थ के पूर्व अध्यक्ष एसएस हुंदल ने विशेष तौर पर सम्मानित किया।

इस मौके पर साहिल अरोड़ा की पत्नी डिपल अरोड़ा, उनके पिता अनिल अरोड़ा, माता मनु अरोड़ा के अलावा करणजोत सिंह, रमन अरोड़ा आदि गणमान्य लोग भी मौजूद थे। पूर्व डिस्टिक्ट गर्वनर भाग सिंह पन्नू, स्वतंत्र राय पासी व एसएस हुंदल ने कहा कि साहिल अरोड़ा रोटरी क्लब मोगा क्राउन के अध्यक्ष के अलावा रोट्रैक्ट क्लब तथा रोटरी क्लब से पिछले काफी लंबे से जुड़कर समाज भलाई के कार्यों में योगदान दे रहे हैं। पार्षद अरोड़ा ने कहा कि जो उन्हें रोटरी की ओर से जो सम्मान दिया गया है वह उसे कभी भुला नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि वह वार्ड के लोगों की सेवाओं के लिए दिन-रात तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर किसी वार्ड वासी को किसी प्रकार की समस्या पेश आती है तो वह उनके ध्यान में लाए। जिसका पहल के आधार पर हल करेंगे। महिलाओं ने किया साई चालीसा का सामूहिक पाठ स्थानीय श्री शिव साई मंदिर में साई संध्या का आयोजन किया किया। महिला संकीर्तन मंडल के सदस्यों ने सामूहिक रूप में श्री हनुमान चालीसा और साई चालीसा का पाठ किया।

दरबार में श्रद्धालुओं ने ज्योति प्रचंड की। इस दौरान महिला मंडल की रेणुका शर्मा व मीनू शर्मा ने मेरे बाबा का दरबार बड़ा निराला है, तेरे नाम का लेके सहारा महिमा तेरी गाएं। शिरडी से आया साई नाथ आदि भजन पेश कर भक्ति रस बिखेरा। भक्तजनों ने कोरोना महामारी को खत्म करने तथा समस्त जन की सुख-शांति की कामना की। पंडित नंद किशोर की अगुआई में साई बाबा की पालकी निकाली गई। पंडित नंद किशोर दुबे ने कहा कि कोरोना फिर से फैल रहा है, इससे बचाव के लिए हम सबको सचेत रहना है। उन्होंने कहा कि हमें मानवता के धर्म को कभी भूलना नहीं चाहिए। सदैव समाज सेवा के कार्य करने चाहिए। इस अवसर पर राजेंद्र पांडे, नंद किशोर,राज मिश्रा, राकेश कुमार, राज कुमार गांधी,उमेश सिगला, रमेश कुमार गांधी, सुरिदर,मीनू शर्मा, अनिता देवी,चिराग, लक्ष्य, नीरू बाला, नीना देवी,वंदना गांधी, इंदू,बबली आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी