फूड ग्रेन एंड अलाइड वर्कर यूनियन ने एसडीएम को सौंपा मांगपत्र

। फूड एंड अलाइड वर्कर यूनियन ने ठेकेदारी सिस्टम बंद कर पल्लेदारों को सीधे पेमेंट करने की मांग को लेकर बुधवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 04:29 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 04:29 PM (IST)
फूड ग्रेन एंड अलाइड वर्कर यूनियन 
ने एसडीएम को सौंपा मांगपत्र
फूड ग्रेन एंड अलाइड वर्कर यूनियन ने एसडीएम को सौंपा मांगपत्र

संवाद सहयोगी, धर्मकोट

फूड एंड अलाइड वर्कर यूनियन ने ठेकेदारी सिस्टम बंद कर पल्लेदारों को सीधे पेमेंट करने की मांग को लेकर बुधवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

इससे पहले यूनियन के सदस्यों की बैठक हुई। इस दौरान लंबे समय से चल रही मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। समय-समय पर यूनियन ने मजदूरों को हो रही लूट से बचाने के लिए इनकी मांगें सरकार के ध्यान में लाई गई। लेकिन मजदूरों की लूट रोकने के लिए किसी सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। नेता चुनाव से पहले हर बार झूठे वादे कर देते हैं, लेकिन बाद में मजदूरों की कोई सुध नहीं लेता। अगर आने वाले समय में लंबित मांगों को ना पूरा किया गया तो सात दिसंबर को पूरे पंजाब में मुकम्मल हड़ताल की जाएगी। इस मौके पर गुरदीप सिंह, बिक्कर सिंह,छिदरपाल सिंह ,हरबंस सिंह, महल सिंह, जगराज सिंह, बिदर सिंह, संजय सिंह, जगजीत सिंह, सुनील सिंह, गोपी, बब्बू आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी