अवैध शराब और चूरापोस्त के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

। जिला पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब चूरापोस्त और प्रतिबंधित गोलियों के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 03:12 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 03:12 PM (IST)
अवैध शराब और चूरापोस्त के 
साथ चार तस्कर गिरफ्तार
अवैध शराब और चूरापोस्त के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

संवाद सहयोगी,मोगा

जिला पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब, चूरापोस्त और प्रतिबंधित गोलियों के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

थाना निहाल सिंह वाला में तैनात सहायक थानेदार जसवंत राय ने बताया कि उन्होंने गांव पत्तो हीरा सिंह में गश्त करते हुए सवा नौ बोतल अवैध शराब के साथ चमकौर सिंह उर्फ कोर निवासी पत्तो हिरा सिंह को गिरफ्तार किया है। थाना निहाल सिंह वाला में ही तैनात सहायक थानेदार कुलदीप सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव नंगल में गश्त करते हुए 200 प्रतिबंधित गोलियों के साथ मनप्रीत सिंह उर्फ गोरा निवासी नंगल को गिरफ्तार किया। उधर, थाना सिटी वन में तैनात सहायक थानेदार गुरदीप सिंह ने बताया कि उन्होंने जीरा रोड पर गश्त करते हुए पांच ग्राम हेरोइन समेत जसविदर सिंह उर्फ जग्गी निवासी रामूवाला को गिरफ्तार किया।

उधर, थाना मैहना में तैनात सहायक थानेदार सुखपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने तलवंडी भंगेरिया के पास गश्त करते हुए सात किलो 500 ग्राम चूरापोस्त समेत गुरमीत सिंह उर्फ गीता निवासी फतेहगढ़ कोरोटाना को गिरफ्तार किया। थाना कोट ईसे खां में

तैनात सहायक थानेदार निर्मल सिंह ने बताया कि गांव दोलेवाला में गश्त के दौरान उन्हें सूचना मिली कि मानक सिंह निवासी दौलेवाला चूरापोस्त बेचने का धंधा करता है। इस पर उन्होंने छापेमारी की लेकिन मानक सिंह पकड़ में नहीं आया। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी