बीबीएस में पहली वर्चुअल पैरेंट्स मीटिग आयोजित

बीबीएस में नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के अभिभावकों की अध्यापकों के साथ वर्ष की पहली आनलाइन बैठक का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 07:02 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 07:02 PM (IST)
बीबीएस में पहली वर्चुअल पैरेंट्स मीटिग आयोजित
बीबीएस में पहली वर्चुअल पैरेंट्स मीटिग आयोजित

संवाद सहयोगी, मोगा : बीबीएस में नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के अभिभावकों की अध्यापकों के साथ वर्ष की पहली आनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। इसमें प्री-मिड यूनिट टेस्ट-1 के बच्चों के नतीजे में अभिभावकों की दिलचस्पी देखना बहुत बढि़या था। काफी अभिभावकों ने विद्यार्थियों की क्लास इंचार्ज व अलग-अलग विषय के अध्यापकों से बातचीत की। बीबीएस इन बैठकों का आयोजन करता है। क्योंकि विद्यार्थियों की पढ़ाई से जुड़े मुद्दों को हल करना बहुत महत्वपूर्ण है। विद्यार्थियों की सिखलाई को बढ़ाने के लिए अभिभावकों व अध्यापकों दोनों से विचार विमर्श किया गया। बीबीएस ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न रहे। बैठक के दौरान विद्यार्थियों व अभिभावकों को स्कूल में होने जा रही गर्मियों की छुट्टियों के बारे में बताया कि इस बार विद्यार्थियों को कोई भी अतिरिक्त छुट्टियों का काम नहीं दिया जा रहा। विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को गर्मियों की छुट्टियों के दौरान रोजाना कसरत, योगा करने, कोविड-19 की हिदायतों का पालन करें तथा अच्छी किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी