रंजिशन मारपीट करने वाले 10 लोगों पर केस

थाना सिटी वन व थाना बाघापुराना पुलिस ने रिवाल्वर के बल पर धमकाने और मारपीट कर घायल करने के आरोप में 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 11:15 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 11:15 PM (IST)
रंजिशन मारपीट करने वाले 10 लोगों पर केस
रंजिशन मारपीट करने वाले 10 लोगों पर केस

संवाद सहयोगी,मोगा

थाना सिटी वन व थाना बाघापुराना पुलिस ने रिवाल्वर के बल पर धमकाने और मारपीट कर घायल करने के आरोप में 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है ।

थाना सिटी में तैनात सहायक थानेदार मलकीत सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता चमकौर सिंह पुत्र सुरजन सिंह निवासी हरिजन कालोनी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि मोगली निवासी संत हरदेव सिंह नगर के साथ उसका कुछ दिन पहले झगड़ा हो गया था। इसी रंजिश में 10 मई की रात मोगली ने विशाल कुमार, गग्गी, मिटा व काकू निवासी दुनेके के साथ मिलकर उसे रास्ते में घेर लिया और रिवाल्वर के बल पर धमकाया। बाद में सभी आरोपितों ने लाठियों, बेसबाल बैट आदि के साथ उसकी पिटाई की। सहायक थानेदार ने बताया कि उन्होंने शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर मोगली, विशाल कुमार, गग्गी, मिटा व काकू के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।

उधर, थाना बाघापुराना में तैनात एसआइ जगसीर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता जसपाल सिंह पुत्र दुल्ला सिंह निवासी जीता सिंह वाला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि रंजिश के कारण 26 अप्रैल की रात साढ़े आठ बजे उसे हरप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, धर्मप्रीत सिंह, जसप्रीत सिंह ,जिदर सिंह व जसवीर सिंह निवासी जीता सिंह वाला ने बुरी तरह पीट कर घायल कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने शिकायतकर्ता के बयानों पर आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। प्रतिबंधित गोलियों व अवैध शराब के साथ दो काबू जिला पुलिस ने प्रतिबंधित गोलियों और अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर केसदर्ज किया है।

थाना सदर में तैनात सहायक थानेदार सुखमिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव डगरू के पास गश्त के दौरान 210 प्रतिबंधित गोलियों के साथ मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू निवासी डगरू को गिरफ्तार किया है। वहीं, थाना समालसर में तैनात सहायक थानेदार जगजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव भलूर में गश्त करते हुए 30 लीटर लाहन ,चालू भट्ठी तथा तीन बोतल अवैध शराब समेत रुपिदर सिंह उर्फ गोरा निवासी भलूर को काबू किया।

chat bot
आपका साथी