सरकारी गेहूं बेचने के आरोप में डिपो होल्डर सहित दो पर केस

। थाना अजीतवाल की पुलिस ने सरकारी गेहूं पीस कर आटा बेचने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 10:28 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 10:28 PM (IST)
सरकारी गेहूं बेचने के आरोप में  
डिपो होल्डर सहित दो पर केस
सरकारी गेहूं बेचने के आरोप में डिपो होल्डर सहित दो पर केस

संवाद सहयोगी,मोगा

थाना अजीतवाल की पुलिस ने सरकारी गेहूं पीस कर आटा बेचने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया।

थाना अजीत वाल में तैनात सहायक थानेदार मलकीत सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि आरोपित गौरी शंकर जो सरकारी डिपो होल्डर है। वह नीले कार्ड धारकों को सरकारी गेहूं सप्लाई करता है। उसने आरोपित हरप्रीत सिंह के साथ मिलकर अपनी आटा चक्की लगाई हुई है, जहां से वह नीले कार्ड धारकों को दिए जाने वाला गेहूं चक्की में पिसवा कर बाद में आटा महंगे दाम पर बेचता है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच-पड़ताल करने के उपरांत आरोपित गौरी शंकर पुत्र मंगतराम तथा हरप्रीत सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी कोकरी कलां के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नया संक्रमित नहीं, 679 लोगों के लिए सैंपल जिले में वीरवार को कोरोना संक्रमण का नया केस रिपोर्ट नहीं हुआ। अब एक्टिव केस चार है। वीरवार को अलग अलग स्थानों से सेहत विभाग की टीमों ने 679 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए फरीदकोट भेजे हैं।

सिविल सर्जन डा. अमरप्रीत कौर बाजवा ने बताया कि वीरवार को कोई नया केस नहीं मिला है। सेहत विभाग ने अब तक कुल 221469 लोगों के सैंपल ले चुका है। इनमें 142278 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। 505 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है। 8428 लोग जिले में कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक कोरोना से 233 लोगों की मौत हो चुकी है। सिविल सर्जन ने कहा कि जिले के लोग यह बात समझ लें कि कोरोना संक्रमण कमजोर हुआ है, पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ।

chat bot
आपका साथी