कर्ज की किस्त बैंक के सेक्रेटरी ने अपने पास रख ली, केस दर्ज

थाना सिटी साउथ की पुलिस ने सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड चडि़क से लिए कर्ज की किस्त जमा न करवाने के आरोप में बैंक के सेक्रेटरी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 10:15 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 10:15 PM (IST)
कर्ज की किस्त बैंक के सेक्रेटरी ने  
अपने पास रख ली, केस दर्ज
कर्ज की किस्त बैंक के सेक्रेटरी ने अपने पास रख ली, केस दर्ज

संवाद सहयोगी,मोगा

थाना सिटी साउथ की पुलिस ने सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड चडि़क से लिए कर्ज की किस्त जमा न करवाने के आरोप में बैंक के सेक्रेटरी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

थाना चड़िक में तैनात थानेदार जयपाल सिंह ने बताया कि इकबाल सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी चड़िक ने पुलिस को पांच मार्च को शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसके पिता गुरमुख सिंह ने सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड चड़िक से 87300 रुपये का कर्ज लिया था। कुछ दिनों के बाद उसके पिता की मौत हो गई। उन्होंने कर्ज की किस्त पिता के खाते में जमा करवाने के लिए बैंक में तैनात सेक्रेटरी गुरमुख सिंह को दी, लेकिन गुरमुख सिंह ने वह पैसे बैंक में जमा न करवा कर अपने पास रख लिए। इसका पता चलने पर उन्होंने विरोध किया तो गुरमुख सिंह ने किस्त के पैसे बैंक में जमा करवा दिए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता के बयानों पर सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड चडि़क के सेक्रेटरी गुरमुख सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घर से 70 लीटर लाहन बरामद, आरोपित फरार थाना समालसर की पुलिस ने गांव भलूर में एक घर में छापेमारी कर 70 लीटर लाहन बरामद की है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान आरोपित मौके से फरार हो गया।

जांच अधिकारी अंग्रेज सिंह ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ शुक्रवार की सुबह कस्बे में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि हरनेक सिंह निवासी गांव भलूर घर में लाहन निकालने का धंधा करता है। उन्होंने तुरंत छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया, लेकिन हरनेक सिंह फरार होने में सफल रहा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने 70 लीटर लाहन बरामद कर फरार हुए हरनेक सिंह के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी