फार्मेसी अफसर ने फर्जी हस्ताक्षर कर की 11. 51 लाख रुपये की हेराफेरी

थाना निहाल सिंह वाला पुलिस ने कस्बे के सिविल अस्पताल में बतौर फार्मेसी अफसर के खिलाफ फर्जी हस्ताक्षर कर 11 लाख 51 हजार 302 रुपये की हेराफेरी करने के आरोप में केस दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 10:08 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 10:08 PM (IST)
फार्मेसी अफसर ने फर्जी हस्ताक्षर कर की 
11. 51 लाख रुपये की हेराफेरी
फार्मेसी अफसर ने फर्जी हस्ताक्षर कर की 11. 51 लाख रुपये की हेराफेरी

संवाद सहयोगी,मोगा

थाना निहाल सिंह वाला पुलिस ने कस्बे के सिविल अस्पताल में बतौर फार्मेसी अफसर के खिलाफ फर्जी हस्ताक्षर कर 11 लाख 51 हजार 302 रुपये की हेराफेरी करने के आरोप में केस दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है ।

थाना निहाल सिंह वाला में तैनात एसआइ निर्मलजीत सिंह ने बताया कि निहाल सिंह वाला के सिविल अस्पताल में तैनात एसएमओ डा. योगेश खन्ना ने शिकायत दर्ज करवाई है कि जग्गा सिंह पुत्र हरनेक सिंह निवासी राधारानी एन्क्लेव बरनाला निहाल सिंह वाला के सिविल अस्पताल में बतौर फार्मेसी अफसर तैनात है। उसने 18 जुलाई 2019 से लेकर 23 जून 2021 तक खर्चा रिपोर्ट के चेक पर फर्जी हस्ताक्षर करके 11 लाख 51 हजार 302 रुपये की हेराफेरी की है। पुलिस पुलिस ने जांच के बाद जग्गा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है। घर में चोरी करने के आरोप में एक काबू थाना मैहना की पुलिस ने गांव बुगीपुरा स्थित एक घर से चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है।

थाना मैहना में तैनात हवलदार सिकंदर सिंह ने बताया कि अमृतपाल सिंह पुत्र हाकम सिंह निवासी बुगीपुरा ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 17 सितंबर को सायं जब वह 20 दिन के बाद अपने घर में सफाई करने के लिए आया तो उसने देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ था। अंदर पहुंचे तो देखा कि जसवंत सिंह ने हाथ में हथौड़ी जैसी कोई चीज पकड़ी हुई थी, उसे देखकर वह भाग गया। जब उसने अंदर जाकर देखा तो घर की खिड़कियों तथा अन्य लोहे की ग्रिल और बर्तन गायब थे। पुलिस ने जांच के बाद जसवंत सिंह उर्फ डाकू निवासी बुगीपुरा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी