वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से बैटरियां चुराने वाले चार लोगों पर केस

। थाना निहाल सिंह वाला की पुलिस ने गांव धूड़कोट में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से बैटरी चोरी करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 03:03 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 03:03 PM (IST)
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से बैटरियां 
चुराने वाले चार लोगों पर केस
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से बैटरियां चुराने वाले चार लोगों पर केस

संवाद सहयोगी,मोगा

थाना निहाल सिंह वाला की पुलिस ने गांव धूड़कोट में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से बैटरी चोरी करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

थाना निहाल सिंह वाला में तैनात सहायक थानेदार जसवीर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता नवदीप शर्मा पुत्र कुलदीप शर्मा निवासी झारखंड ने बयान दर्ज करवाए हैं कि वह लार्सन एंड टर्बो कंस्ट्रक्शन कंपनी का प्रोजेक्ट मैनेजर है। उसकी ड्यूटी गांव दौधर में लगाए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर है। चार जनवरी 2021 से 11 जून तक कंपनी के अलग-अलग गांवों में लगे प्रोजेक्टों में कुल 74 बैटरियां चोरी हो गई थीं। थाना निहाल सिंह वाला के अंडर आते गांवों में 24 बैटरी चोरी हुई थीं। वह अपने स्तर पर जांच करता रहा। अब उसे पता चला है कि ये बैटरियां गुरप्यार सिंह , निर्मल सिह, कुलविदर सिंह व सुक्खा सिंह उर्फ सुक्खू ने चुराई हैं। चोरी हुई बैटरियों की कीमत दो लाख 72 हजार रुपये है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुरप्यार सिंह, निर्मल सिंह, कुलविदर सिंह और सुक्खा सिंह निवासी धूड़कोट रंसीह के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी