किसानों ने बाघापुराना में दुकानें खुलवाने के लिए निकाला रोष मार्च

किरती किसान यूनियन नौजवान भारत सभा तथा ग्रामीण मजदूर यूनियन के सदस्यों ने शनिवार को शहर में रोष मार्च निकाला तथा दुकानदारों को दुकानें खोलने की अपील की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 04:13 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 04:13 PM (IST)
किसानों ने बाघापुराना में दुकानें खुलवाने के लिए निकाला रोष मार्च
किसानों ने बाघापुराना में दुकानें खुलवाने के लिए निकाला रोष मार्च

संवाद सहयोगी,बाघापुराना

ब्लाक बाघापुराना संयुक्त मोर्चे की ओर से मिनी लाकडाउन के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए किरती किसान यूनियन, नौजवान भारत सभा तथा ग्रामीण मजदूर यूनियन के सदस्यों ने शनिवार को शहर में रोष मार्च निकाला तथा दुकानदारों को दुकानें खोलने की अपील की।

इस मौके पर किरती किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष चमकौर सिंह रोडे, नौजवान भारत सबा के नेता ब्रिज लाल राजेयाना, ग्रामीण मजदूर यूनियन के मंगा सिंह वैरोके, भाकियू क्रांतिकारी के उपाध्यक्ष गुरदीप सिह वैरोके ने कहा कि कोरोना संक्रमण जरूर बढ़ रहा है, लेकिन केंद्र व पंजाब सरकार इस पर काबू पाने में पूरी तरह अमसर्थ दिखाई दे रही है। आक्सीजन की पूरी सप्लाई नहीं हो रही। वे सरकार से मांग करते हैं कि अगर लाक डाउन लगाना है तो प्रत्येक जरूरतमंद के घर राशन किटें, सैनिटाइजर, मास्क आदि वस्तुएं तुरंत भेजी जाए। अस्पतालों में संपूर्ण प्रबंध किए जाएं, लाकडाउन से बाजार बंद हो जाते हैं जिससे मजदूर वर्ग बुरी तरह प्रभावित होता है। क्योंकि बाजार में बिकने वाली प्रत्येक वस्तु मजदूर द्वारा किसान द्वारा तैयार की जाती है तथा प्रत्येक वस्तु फैक्ट्री में खेत से लाकर मजदूर द्वारा ही दुकान तक पहुंचाई जाती है, अगर बाजार बंद होंगे तो मजदूर भी बुरी तरह प्रभावित होंगे। इसलिए उनकी मांग है कि बाजारों को पूरे दिन खोला जाए। प्रत्येक दुकानदार और रेहड़ी फड़ी वाला मास्क पहनकर रखे तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करे। लेकिन आज सरकारें अपने फर्जों से टालमटोल करके अकेले लाकडाउन से ही समय निकाल रही हैं। इस मौके पर नौजवान नेता बलकरण सिंह वैरोके, विक्की रोडे, जगविदर कौर राजेयाना, छिदरपाल कौर खुर्द, मोहला सिंह, काली रोडे, स्वर्णजीत कौर रोडे, जीवन सिंह, अंग्रेज सिंह, जीता सिंह, जग्गा सिंह, मंजीत कौर, गोगी सिंह, काका राजेयाना, जस्सा सिंह, गुरप्रीत सिंह, प्रगट सिंह वैरोके, अजमेर सिंह छोटा घर, लखवीर सिंह हरिये वाला, धन्ना सिंह, कोटला, नछत्तर सिंह प्रेमी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी