बढ़ती चोरियों को लेकर थाना मैहना के आगे किसानों ने लगाया धरना

। चोरों के हौसले बुलंद हैं तथा किसानों के खेतों से ट्रांसफार्मर चोरी होने का सिलसिला जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 04:34 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 04:34 PM (IST)
बढ़ती चोरियों को लेकर थाना मैहना के आगे किसानों ने लगाया धरना
बढ़ती चोरियों को लेकर थाना मैहना के आगे किसानों ने लगाया धरना

संवाद सहयोगी,मोगा

चोरों के हौसले बुलंद हैं तथा किसानों के खेतों से ट्रांसफार्मर चोरी होने का सिलसिला जारी है। पुलिस चोरों को काबू करने में पूरी तरह असफल साबित हो रही है। इसी रोष में विभिन्न गांवों के किसानों ने थाना मैहना के सामने धरना लगाकर नारेबाजी की।

किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष गुरभिदर सिंह की अगुआई में प्रदर्शन करते हुए किसानों ने थाना मैहना के प्रभारी बलराज मोहन को चोर गिरोह पर नकेल कसने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर किसान नेता जगदीप सिंह दौधर ने कहा कि वह अपने खेतों में चक्कर लगाने गए तो देखा कि उनके खेत में लगा बिजली सप्लाई वाला ट्रांसफार्मर का खाली खोल नीचे जमीन पर गिरा हुआ था। चोरों ने उसके खेत में लगे ट्रांसफार्मर से तांबा, तेल व अन्य सामान चुराकर ले गए। चोरों ने तेल निकालकर ट्रांसफार्मर का खोल नीचे फैंक दिया। मामले को लेकर उन्होंने बिजली दफ्तर अजीतवाल व पुलिस चौकी में शिकायत दे दी है। उन्होंने कहा कि आए दिन किसी न किसी किसान के खेत में लगे ट्रांसफार्मर से तेल और अन्य सामान चोरी होने की वारदातें हो रही हैं, लेकिन पुलिस इन चोरों पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है। थाना मैहना के प्रभारी बलराज मोहन ने कहा कि चोरों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा तथा चोरों को पकड़ने के लिए मुहिम चलाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी