आजादी का अमृत महोत्सव को समर्पित करवाया एक्सपोटर्ज कान्क्लेव

जिला उद्योग केंद्र मोगा के समूह स्टाफ द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव को समर्पित एक्सपोटर्ज कान्क्लेव नीलम नोवा होटल में करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 07:49 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 07:49 PM (IST)
आजादी का अमृत महोत्सव को समर्पित करवाया एक्सपोटर्ज कान्क्लेव
आजादी का अमृत महोत्सव को समर्पित करवाया एक्सपोटर्ज कान्क्लेव

संवाद सहयोगी, मोगा : जिला उद्योग केंद्र मोगा के समूह स्टाफ द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव को समर्पित एक्सपोटर्ज कान्क्लेव नीलम नोवा होटल में करवाया गया। इस महोत्सव का शुभारंभ एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) हरचरण सिंह, जनरल मैनेजर जिला उद्योग केंद्र मोगा रविदर कुमार द्वारा संयुक्त तौर पर किया। समागम में डायरेक्टर जनरल फोरन ट्रेड लुधियाना के नुमाइंदे संजय कुमार, वरिदर कुमार शर्मा, डायरेक्टर एमएसएमईडीआइ लुधियाना, बजरंगी सिंह जिला लीड बैंक मैनेजर पंजाब एंड सिध बैंक मोगा, रसीद लेखी डीडीएम नाबार्ड मोगा, डा. हरविदर सिंह जिला रिसोर्ससपर्सन, जेपीएस खन्ना अध्यक्ष दि मोगा एग्रो इंडस्ट्री एसोसिएशन मोगा, सुभाष ग्रोवर अध्यक्ष मोगा इंडस्ट्रीयल फोकल प्वाइंट डेवलपमेंट एसोसिएशन, राइस मि‌र्ल्स एसोसिएशन बाघापुराना, निहाल सिंह वाला, मोगा के कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। इस मौके पर प्रमुख उद्योगपतियों द्वारा बनाए जा रहे अपने प्रोडक्ट की प्रदर्शनी लगाई गई। एडीशनल डिप्टी कमिश्नर जनरल हरचरण सिंह ने कहा कि आजादी का संचार महोत्सव नौजवान पीढ़ी को 75 वर्षों में देश की प्राप्तियों, कार्यों, संकल्पों से अवगत करवाना है, ताकि यह उनको आगे बढ़ने व स्वतंत्र भारत के सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करेगा। जनरल मैनेजर जिला उद्योग केंद्र मोगा रविदर कुमार ने पंजाब सरकार द्वारा उद्योगों के लिए चलाई जा रही स्कीमों के बारे में बताया। डायरेक्टर एमएसएमई लुधियाना द्वारा एमएसएमई यूनिटों को भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली सहूलियतों के बारे में जानकारी दी। डायरेक्टर जनरल फोरन ट्रेड लुधियाना से आए अधिकारी संजय कुमार ने एक्सपोर्ट करने संबंधी जानकारी दी। जिला लीड बैंक मैनेजर मोगा ने औद्योगिक इकाइयों को बैंकों द्वारा दी जा रही वित्तीय सहूलियतों के बारे में बताया। इस अवसर पर डा. हरिदर सिंह रिसोर्सपर्सन ने फूड प्रैसिग एक जिला एक उत्पाद के बारे में समूह उपस्थिति को जानकारी दी। अंत में एक्सपोर्टर अजीतवाल सिंह मोगा ने अपनी एक्सपोर्ट संबंधी तुजुर्बा संयुक्त किया।

chat bot
आपका साथी