श्री चितपूर्णी मंदिर में की राम दरबार की स्थापना

मोगा स्थानीय कोटकपूरा रोड स्थित श्री चितपूर्णी मंदिर में मूर्ति स्थापना के तहत समागम का आयोजन किया गया। इस दौरान राम दरबार की मूर्तियों की स्थापना की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:15 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:15 PM (IST)
श्री चितपूर्णी मंदिर में की राम दरबार की स्थापना
श्री चितपूर्णी मंदिर में की राम दरबार की स्थापना

संवाद सहयोगी, मोगा

स्थानीय कोटकपूरा रोड स्थित श्री चितपूर्णी मंदिर में मूर्ति स्थापना के तहत समागम का आयोजन किया गया। इस दौरान राम दरबार की मूर्तियों की स्थापना की गई। इस अवसर पर पंडित संजय, पंडित शिवम, स्वामी अम्रेश्वरा दास की अगुआई में गणपति पूजन, नव ग्रह पूजन व कलश पूजन किया गया। हवन कर सर्वभले की प्रार्थना की। इसके बाद स्थापित की जाने वाले भगवान राम के दरबार की पूजा करवाई। महिला मंडल ने कीर्तन किया। वहीं स्वामी अमरेश्वरा दास ने भगवान वाल्मीकि तथा शरद पूर्णिमा की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर एडवोकेट बोध राज मजीठिया, पुनीत बांसल, तेजिदर समधर, पूर्व पार्षद दविदर तिवारी, जसपाल, साहिल, कर्ण धमीजा, भोला, गुरुदत्त शर्मा, मदन लाल, जसबीर कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी