इलेक्ट्रोहोम्योपैथी विधि से विभिन्न रोग के इलाज की जानकारी दी

। होटल नीलम नोवा में वीरवार को इलेक्ट्रोहोम्योपैथी डाक्टर्स एसोसिएशन पंजाब की बैठक डा. जगजीत सिंह गिल की अगुआई में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 04:56 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 04:56 PM (IST)
इलेक्ट्रोहोम्योपैथी विधि से विभिन्न रोग 
के इलाज की जानकारी दी
इलेक्ट्रोहोम्योपैथी विधि से विभिन्न रोग के इलाज की जानकारी दी

संवाद सहयोगी,मोगा

होटल नीलम नोवा में वीरवार को इलेक्ट्रोहोम्योपैथी डाक्टर्स एसोसिएशन पंजाब की बैठक डा. जगजीत सिंह गिल की अगुआई में हुई। इस माौके पर चेयरमैन डा. जगतार सिंह सेखों ने कहा कि इलेक्ट्रोहोम्योपैथी एक हर्बल व साइड इफेक्ट रहित चिकित्सा प्रणाली है।

उन्होंने एलजाइमर व पारकिसन रोग के लक्षण, कारण व इलेक्ट्रोहोम्योपैथी से इसके सफल इलाज के संबंध में जानकारी दी। डा. मनप्रीत सिंह सिद्धू ने डेंगू बुखार व गेहूं की एलर्जी के इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रेस सचिव डा. दरबारा सिंह भुल्लर ने अधरंग व फुलहरी का इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक विधि से इलाज के बारे में जानकारी दी। कैशियर डा. अनिल कुमार ने स्लिप डिस्क, सोशल सचिव डा. राजवीर सिंह रौंता ने नशा से छुटकारे, डा. परमिदर कुमार ठाकुर ने गुर्दे फेल व बच्चेदानी में रसौली, डा. मोहन मेहरा ने अनीमिया का इस विधि से कैसे इलाज किया जा सकता है, उसकी जानकारी प्रदान की। बैठक में 102 डाक्टरों ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ से शिरकत की। इस मौके पर

महासचिव डा. जगमोहन सिंह धूड़कोट, डा. सर्बजीत सिंह, डा. मंजीत सिंह सग्गू, डा. सरवरिदर सिंह पातड़ा, डा. सुखदेव सिंह, डा. कुलविदर सिंह, डा. जगदेव सिंह, डा. कर्मजीत सिंह, डा. जगतप्रीत सिंह, डा. हरजीत सिंह, डा. बलदेव सिंह आदि उपस्थित थे। राजू

chat bot
आपका साथी